उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वन विभाग ने गुरुवार 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान(DFO checking agra) चलाया था, जो शुक्रवार की रात तक जारी रहा, इस दौरान उत्तर प्रदेश के इस जिले की सड़कों पर घूम रहे अवैध वाहनों को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलाये गए अभियान से राजस्व में भारी इजाफा हुआ है. वहीँ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

आगरा वन पुलिस ने पकड़े 172 वाहन(DFO checking agra):

  • उत्तर प्रदेश की आगरा वन विभाग ने गुरुवार से रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया था.
  • जिसके तहत जिले की सड़कों पर घूम रहे अवैध वाहनों को लेकर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है.
  • पिछले 4 दिनों में आगरा वन पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 172 अवैध वाहनों को पकड़ा है.

यहाँ के पकड़े गए अवैध वाहन(DFO checking agra):

  • पिछले 4 दिनों में आगरा वन पुलिस ने सघन तलाशी अभियान के तहत अवैध वाहनों पर कार्रवाई की है.
  • इस दौरान कुल 172 अवैध वाहन पकड़े गए हैं.
  • जिसमें पिनाहट, फतेहाबाद, बाह,आगरा,किरौली,गोवर्धन,फिरोजाबाद,मथुरा और मैनपुरी से 172 वाहन पकड़े जा चुके हैं.

आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद DFO के नेतृत्व में चला अभियान(DFO checking agra):

  • पिछले 4 दिनों में आगरा वन पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान में कुल अवैध 172 वाहन पकड़े हैं.
  • इस चेकिंग अभियान को आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के DFO ने चलाया था.
  • यह अभियान कंजरवेटर रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया था, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें