उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कार्यभार संभालते हुए सूबे की कानून-व्यवस्था को कसना शुरू कर दिया है। जिसके तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सोमवार की सुबह से पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को दो बार तलब कर चुके हैं।

सूबे में हुई हत्याओं के मामले में समीक्षा:

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपना कार्यभार संभाल चुके हैं।
  • जिसके बाद कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने कानून-व्यवस्था को कसना शुरू कर दिया है।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सूबे के DGP जावीद अहमद को सोमवार की सुबह से दो बार तलब किया है।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उनसे सूबे में हुई हत्याओं के मामले में जानकारी प्राप्त की।
  • साथ ही मामले में अभी तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की।
  • वहीँ मुख्यमंत्री से मिलकर लौटने के बाद DGP जावीद अहमद काफी असहज भी दिखाई दिया।
  • गौरतलब है कि, शपथ के बाद से इलाहाबाद, औरैया, आगरा समेत कई जिलों में बड़े अपराधों को अंजाम दिया गया या कोशिश की गयी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें