रमजान का पाक महिना खत्म हो चुका हैं और पूरा देश मिल कर ईद मना रहा है. ईद के इस त्यौहार पर आज सीएम योगी के मंत्री मोहसिन रजा को भी ईद की बढ़ाई देने के लिए उनके आवास पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह पहुंचे हैं.

मंत्री मोहसिन रजा के आवास पहुंचे डीजीपी:

आज ईद हैं और प्रदेश भर में जगह जगह ईद मनाई जा रही है. बड़े हो या छोटे, मंत्री हो या आम जनता सभी में ईद को लेकर उत्सुकता हैं और साथ ही मित्रगणों में ईद की बधाई देने की होड़.

इसी बीच आज योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा भी बड़े धूमधाम से ईद मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी मोहसिन रजा से मिलने उनके आवास पहुंचे. और उनको ईद की शुभकामनायें दी.

डीजीपी ओपी सिंह का स्वागत करने मोहसिन रजा आवास के द्वार तक आये , जहाँ डीजीपी ने उन्हें बुके देकर बधाई दी.

बता दें कि मंत्री मोहसिन रजा ने ईद के मौके पर जहाँ अपने निजी आवास पहुँच कर अपनी माँ और परिजनों को बधाई दिन वहीं इमामबाडा पहुँच कर गरीब बच्चों को ईदी बांटी.

इस बात की जानकारी मोहसिन रजा ने ट्वीट कर के दी.

डीजीपी के अलावा एएसपी दीपक कुमार भी मंत्री मोहसिन रजा के सरकारी आवास पहुंचे. और उन्हें ईद की बधाई दी.

गौरतलब हैं कि मंत्री मोहसिन रजा से मिलने उनके सरकारी आवास पर अन्य कई मंत्रियों के आने की सम्भावना हैं. मोहसिन रजा ने सभी मंत्रीगणों को ईद के लिए आमंत्रित किया हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्या के भी मोहसिन रजा के आवास पहुँचने की उम्मीद हैं.

शहीदों की शहादत पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का फैसला, नहीं मनाएंगे ईद

यहां मुस्लिम महिलाओं ने भी ईदगाह में जाकर अदा की ईद की नमाज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें