Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

DGP ओपी सिंह ने माॅडल पुलिस थाना कोतवाली के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया

ओ0पी0सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 10.11.2018 को जनपद झाॅसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्थित गेस्ट हाउस में पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन-2018 के दृष्टिगत संयुक्त समन्वयन बैठक आयोजित की गयी.

-2-
ऽ अन्तर्राज्यीय सीमा में शस्त्र, मदिरा एवं अपराधियों के आवागमन पर प्रभावी कार्यवाही/रोकथाम।
ऽ सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव के समय मनाये जाने वाले आयोजन जिनका कानून-व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है।
ऽ सीमावर्ती जनपदों में लम्बित वारण्टों के सम्बन्ध में कार्यवाही।
ऽ लाइसेंसी हथियारों के सम्बन्ध मंे नियमानुकूल कार्यवाही।
ऽ सीमावर्ती क्षेत्रों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों के मध्य सतत सम्पर्क एवं समन्वयन की कार्यवाही।
ऽ संयुक्त कार्ययोजना के तहत प्रभावी निवारक कार्यवाहियां की जायं।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली, झाॅसी के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन

ओ0पी0सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनाक 10.11.2018 को जनपद झाॅसी माॅडल पुलिस थाना कोतवाली झाॅसी के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन एवं निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन कानपुर सहित समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि थाने पर जो भी व्यक्ति न्याय पाने की उम्मीद से आता है, उसकी बाते सुनी जायं तथा उसकी शिकायत दर्ज कर उस पर न्यायोचित कार्यवाही की जाय।

जनपद सुल्तानपुर/थाना अखण्डनगर

ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 10.11.2018 की प्रातः थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी सूरज तिवारी को बरी शहजन मोड़ थाना अखण्डनगर से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट आदि में जनपद मे ंकई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सूरज निवासी बरी शहजन थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर।

-3-

जनपद कानपुर नगर/थाना कोहना

02 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी के 02 लाख 10 हजार रू0 नकद बरामद
चोरी के 02 लाख 65 हजार रू0 के जेवर बरामद
एक चैक बुक, एक एटीएम कार्ड बरामद
दिनांक 10.11.2018 को थाना कोहना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 लाख 10 हजार रू0 नकद, 02 लाख 65 हजार रू0 के जेवर, 01 चैक बुक, 01 एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग कानपुर नगर एवं कानपुर देहात एवं आस-पास के इलाकों से घरों/दुकानों की रैकी कर चोरी करते हैं, उनके द्वारा पूर्व की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना कोहना में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश निवासी 65 सरस्वती नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर।
2. सर्वेश निवासी बम्बा रोड आवास विकास वसुन्धरा होटल के पीछे थाना नौबस्ता जनपद कानपुरनगर।
बरामदगी
1. 02 लाख 10 हजार रू0 नकद
2. 02 लाख 65 हजार रू0 के जेवर
3. 01 चैक बुक, 01 एटीएम कार्ड आदि

जनपद गौतमबुद्धनगर/थाना सेक्टर-20

बीमा पाॅलिसी के नाम पर 01 करोड 40 लाख रू0 की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 31.07.2016 को वादी श्री रविन्द्रनाथ पंड़ित(रिटा0कर्नल) निवासी सी-60 सेक्टर-14 नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त विनय चड्डा निवासी ए-4 साऊथ अनारकली कृष्ण नगर दिल्ली के विरूद्ध थाना सेक्टर-20 नोएडा में मु0अ0सं0 1164/2016 धारा 420/467/468/471/406 भादंवि पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना प्रचलित थी। जिसमे ंअभियुक्त विनय चड्डा द्वारा वर्ष 2009 से 20

Related posts

डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, तीन युवकों को आई चोट, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस होटल की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

#UPInvestorsSummit2018 : इन्वेस्टर्स समिट में नहीं चलेंगी खटारा नगर बसें

Desk
6 years ago

BA की छात्रा से गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version