लखनऊ

डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान।

नमाज को लेकर अलीगढ़,मेरठ से हुई शुरुआत को पूरे प्रदेश में लागू करेंगें।

सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा कुछ नहीं करने देंगें जिससे लोगों को व्यवधान हो।

स्वतंत्रता दिवस और कश्मीर के हालातों के मद्देनजर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है।

हाई रिस्क एरिया में बम स्क्वाड,स्निफर डॉग,एंटी सबोटाज चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

भीड़भाड़ वाली जगहों,मॉल्स,रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं ।

अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि अभी तक गड़बड़ी की कोई स्पेसिफिक इन्फॉर्मेशन नहीं है ।

बकरीद में हमने प्रतिबंधित पशुओं को कटने नहीं दिया है।

बक़रीद और सावन का आखिरी सोमवार एक साथ पड़ना चुनौती था।

बदायूं को छोड़कर कहीं गड़बड़ नहीं हुई।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें