देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान मिशन को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह (OP Singh) ने आगे बढ़ाते हुए बुधवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन बड़ी लाइन पर झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत करके सफाई का संदेश दिया। बुधवार सुबह 9 बजे डीजीपी के इस स्वच्छता अभियान में एडीजी एलओ आनंद कुमार, एडीजी रेलवे, आईजी रेलवे, आरएएफ, और जीआरपी के जवान भी शामिल रहे। स्वच्छता अभियान में डीजीपी के साथ कई पुलिस और जीआरपी के अधिकारियों ने बेहतर साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।

65 जीआरपी थानों में चल रही सफाई की मुहिम

चारबाग रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए डीजीपी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। डीजीपी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। स्वछता अभियान के लिए जीआरपी द्वारा शुरू की गई मुहिम की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि सफाई करने से वातावरण साफ रहता है। उन्होंने कहा कि यूपी जीआरपी के 65 थानों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई की शुरुआत की जा रही है। इसका प्रारंभ चारबाग रेलवे स्टेशन से किया गया। डीजीपी ने कहा कि सभी जीआरपी के अधिकारी और पुलिसकर्मी यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही प्रधानमंत्री की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का भी काम करेंगे ये पुलिस के लिए गर्व की बात है। डीजीपी ओपी सिंह के साथ तमाम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी झाड़ू लगाई। कार्यक्रम के उपरांत डीजीपी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए लखनऊ आई है केंद्रीय टीम

बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए केंद्रीय टीम शहर में आ गई है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र की अगुआई में टीम नगर निगम की तरफ से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर शहर में कराए गए कार्यों की रिपोर्ट देखी। रिपोर्ट में किए गए दावों का गोपनीय तरह से मौके पर मुआयना हो भी रहा है। कुल चार हजार नंबर की इस परीक्षा में सफाई से जुड़े कुल 44 बिंदुओं का परीक्षण किया जा रहा है।

………………………………………………………………………………..

Web Title : DGP OP Singh starts swachh bharat abhiyan in charbagh lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें