उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये थे, जिसके साथ ही राज्य सरकार ने सूबे के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद का भी तबादला कर दिया था। इसके बाद सरकार द्वारा सुलखान सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक बनाया गया था। शनिवार 22 अप्रैल को डीजीपी सुलखान सिंह ने मीडिया से बातचीत की थी।

सूबे के नए डीजीपी सुलखान सिंह की बातचीत के कुछ अंश:

  • यूपी के पुलिस अधिकारी तीव्र गति से काम करेगें,
  • देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स यूपी में,
  • लोगों को डील करने का तरीका पुलिस बदले,
  • स्थानीय लॉ एंड आर्डर की बहुत समस्याएं,
  • भीड़ को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए,
  • आतंकवाद एक वास्तविक समस्या,
  • एंटी रोमियो दल से छेड़छाड़ पर लगाम,
  • लॉ एंड आर्डर बिगड़ने पर स्थानीय पुलिस जिम्मेदार,
  • राजनैतिक दबाव में काम नहीं करेंगे,
  • हमारे अधिकारी प्रलोभन में नहीं पड़ेंगे,
  • पुलिस एक सामाजिक डॉक्टर है,
  • हमारे अधिकारी ज्यादा संवेदनशील हैं,
  • कमियों को खुद देखकर दूर करूंगा,
  • डीजीपी बनने के बाद मां से बात की,
  • डीजीपी बनने पर मां ने खुश होकर आशीर्वाद दिया,
  • पुलिसिंग में वेस्ट यूपी टफ है,
  • बुंदेलखंड में पुलिसिंग आसान है,
  • लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव में क्राइम ज्यादा,
  • बीते दिनों पूर्वांचल में अपराध बढ़ा,
  • ईश्वर की सुंदरता कुदरत में दिखाई देती है,
  • लिसिंग में योगा को शामिल किया,
  • योगा का जनपद पुलिस में भी विस्तार करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें