उत्तर प्रदेश पुलिस के नवनिर्वाचित पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने मंगलवार 25 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया था। जिसके तहत DGP सुलखान सिंह की वीडियो कांफ्रेंसिग समाप्त हो चुकी है। यह वीडियो कांफ्रेंसिंग शाम 4.30 बजे से शुरू हुई थी।
VC में मौजूद रहे यूपी पुलिस के सभी आला अधिकारी:
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को सूबे के DGP के पद पर आईपीएस सुलखान सिंह को तैनात किया था।
- जिसके बाद मंगलवार को DGP सुलखान सिंह ने अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।
- इस VC में उत्तर प्रदेश के सभी आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे थे।
- यह VC लखनऊ स्थित योजना भवन में आयोजित की गयी थी।
- VC में DGP सुलखान सिंह के साथ ADG LO आदित्य मिश्र,
- ADG इंटेलिजेंस भावेश कुमार भी शामिल हुए थे।
- इसके अलावा सूबे भर से SSP, DIG और IG को DGP सुलखान सिंह ने तलब किया था।
पहली VC में DGP सुलखान सिंह के निर्देश:
- मंगलवार को DGP सुलखान सिंह ने अपनी पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।
- जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी आला अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
- एंटी रोमियो टीम को लेकर आवश्यक निर्देश,
- एंटी रोमियो टीम में सुधार किया जायेगा,
- सभी SP और आलाधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे,
- पब्लिक से अच्छा व्यवहार करें और तत्काल कार्रवाई हो,
- फरियादियों की तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए,
- प्रदेश(इलाहाबाद, आगरा, सहारनपुर) में जो घटनायें हुई हैं उस पर बात हुई,
- पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुन दूर किया जायेगा,
- यातायात व्यवस्था को सुधारा जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#DGP sulkhan singh video conference
#DGP sulkhan singh video conference over law and order situation in state
#DGP सुलखान सिंह
#Director General of Police
#director general of police sulkhan singh
#director general of police sulkhan singh addressed his first VC
#law and order situation in state
#sulkhan singh
#sulkhan singh addressed his first VC
#पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग
#पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह
#यूपी पुलिस को जारी किये निर्देश
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार