पिछली 4 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी सुलखान सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हफ्ते का कार्यक्रम “नारी सुरक्षा सप्ताह” का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद हर जिले में पुलिस अधियकारी लड़कियों के स्कूल/कॉलेज में जाकर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को फतेहपुर जिले में डीजीपी सुलखान सिंह ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में लोग उस समय अचंभित रह गये जब डीजीपी को एक वांछित अपराधी ने सम्मानित किया।

डकैती और लूट का आरोपी तान के बैठा रहा सीना

  • बता दें कि फतेहपुर में आज “नारी सुरक्षा सप्ताह” के तहत कल्यानपुर थाने के दूधी कगार स्थित सरस्वती विद्यालय गुरुकुल में प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह शिरकत करने पहुंचे थे।
  • डीजीपी ने नारी सुरक्षा के कई टिप्स कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को दिए।
  • इस दौरान पुलिस के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
  • लेकिन स्थानीय लोग उस समय दंग रह गए जब डकैती और लूट की घटनाओं के आरोपी आशीष सिंह उर्फ़ पिंटू सिंह ने डीजीपी को मोमेंटो भेंट किया।
  • इस दौरान अपराधी अपना सीना तानकर पूरे कार्यक्रम के दौरान बैठा रहा।
  • बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हाईकोर्ट से 28 नवम्बर 2017 से अरेस्टिंग वारंट जारी है।
  • इससे साफ़ जाहिर है कि अपराधी पुलिस की सह पर ही खुलेआम घूम रहे हैं।
  • वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।
  • अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें