योगी सरकार (yogi government) ने 25 जून को सभी विभागों को श्वेत पत्र जारी करने का फैसला किया था. लेकिन 100 दिन के कार्यकाल में हुए अपराधों के आकड़ों को लेकर डीजीपी कार्यालय (dgp up) गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है.
डीजीपी ऑफिस के पास नहीं है रिकॉर्ड:
- सीएम योगी के निर्देशों के बाद भी डीजीपी मुख्यालय की तरफ से लापरवाही सामने आयी है.
- सीएम के आदेशों के बाद भी डीजीपी ऑफिस के पास अपराध के आंकड़ें मौजूद नहीं है.
- पुलिस की कार्रवाई की जानकारी और मामलों से सम्बंधित जानकारी नदारत है.
- गौरतलब है कि इसी प्रकार की लापरवही यूपी पुलिस की वेबसाइट पर भी देखने को मिली थी.
- अपराध के आंकड़ों में हेरफेर के कई मामले सामने आये थे.
- दर्जनों अपराध के मामले के बाद भी वेबसाइट पर कोई मामला नहीं दर्ज था.
100 दिनों का ब्यौरा देगी सरकार:
- 100 दिन पूरे होने पर सरकार अपने आकंड़े जारी करेगी।
- केंद्र की योजनाओं को लेकर भी आंकड़े जारी किए जाएंगे.
- पिछली सरकार की लगभग बड़ी योजना जांच के घेरे में हैं.
- मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों का प्रजेंटेशन देखने के बाद ही यह निर्देश दिया था.
- सीएम के रूप में पदभार सँभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों का प्रेजेंटेशन लिया था.
- श्वेत पत्र से विभागों को 100 दिन पूरे होने पर सीएम को देना विवरण देने की बात कही गई थी.