प्रदेश पुलिस लगातार कानून-व्यवस्था सुधारने का काम कर रही है। पुलिस द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं। इसी क्रम में लखनऊ पुलिस और यूनीसेफ के तत्वावधान में किशोरों से संबंधित प्रकरणों, कानूनी नियमों व व्यवस्था पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी के हजरतगंज स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) ने किया। इस दौरान उनके साथ यूनिसेफ के अधिकारी, एसएसपी दीपक कुमार और महिला सम्मान प्रकोष्ठ एवं वूमेन पावर लाइन 1090 (WPL) की आईजी सहित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं/पुरुष और पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे डीजीपी ने किया। यह कार्यक्रम 15 मई तक चलेगा।

अपने उद्घाटन संबोधन में डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बाल के प्रति संवेदनशीलता सभी स्तरों पर विकसित की जानी चाहिए और सोसाइटी से इसके लिए पहल की जाये तो हितधारक होगा। डीजीपी ने कहा कि किशोरों से संबंधित प्रकरणों, कानूनी नियमों और व्यवस्था पर विस्तृत बातचीत बहुत जरूरी है। अपडेट के लिए कृपया इंतजार करें…

ये भी पढ़ें- फर्जी निकला लखनऊ का एनकाउंटर, पुलिस ने गाड़ी से धकेल कर मारी थी गोली

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: घाघरा में आठ लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

ये भी पढ़ें- दारोगा पर बलात्कार का केस दर्ज, युवती का 3 साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

ये भी पढ़ें- किशोर न्याय अधिनियम पर दो दिवसीय कार्यशाला का डीजीपी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- छात्रा ने दारोगा लगाया पिस्टल तान निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस के एनकाउंटर से डरा मुन्ना बजरंगी, सुरक्षा के लिए कोर्ट में दी अर्जी

ये भी पढ़ें- मददगारों पर टूटा पुलिस का कहर, उधेड़ डाली दो युवकों की चमड़ी

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2018: मरीजों को बांटी खाद्य सामग्री-तस्वीरें

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: टोल प्लाजा पर सिपाही ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, CCTV में घटना कैद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें