Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

Video Conferencing of DGP Over UP Police Recruitment Examination

Video Conferencing of DGP Over UP Police Recruitment Examination

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की चौकसी को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। ये भर्ती परीक्षा 27 एवं 28 जनवरी को होने जा जा रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। बता दें कि यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा 35 जनपदों के 720 परीक्षा केंद्रों पर 2 पाली में होनी है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, बस्ती, बहराईच, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में होगी परीक्षा। प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर में केंद्रों पर होगी। सम्बंधित सभी जनपदों के एडीजी और रेलवे अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी ने पारदर्शी परीक्षा और सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एडमिट कार्ड उपलब्ध कर सकते हैं डाऊनलोड[/penci_blockquote]
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोत्साहन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है वो इस लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करना होगा और फिर अपने एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक नहीं दिख रहा है। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 49,568 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 व 28 जनवरी को किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नवंबर माह में पुलिस और पीएसी के लिए 49,568 भर्तियां निकाली थीं। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 वैकेंसी थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का नहीं होगा साक्षात्कार[/penci_blockquote]
यूपीपीआरपीबी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी, 2019 को होगी। यूपी पुलिस ऐडमिट कार्ड और एग्जाम की अन्य डीटेल्स ऑफिशल वेबसाइट ppbpb.gov.in पर उपलब्ध हैं। बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में भर्ती की घोषणा की थी। आपको बता दें कि इस एग्जाम के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस में 49,568 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी पदों पर होनो वाली सीधी भर्ती के लिए परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 में आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए चयन दो चरणों में होगा पहले चरण में लिखित एग्जाम होगा वहीं दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जो इसमें भी सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती की खास बात यह है कि यह सीधी भर्ती है और इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ऐसे डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड[/penci_blockquote]
1. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर यूपी पुलिस ऐडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर download admit card लिंक पर क्लिक करें।
4. अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स डालें।
5. जमा करें और ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

लिखित एग्जाम ऑफलाइन तरीके से लिया जाएगा। एग्जाम में कुल 150 सवाल होंगे प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मेंटल एप्टिट्यूट, आईक्यू, रिजनिंग, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

यूपी में डेंगू पर कोर्ट की डांट के बाद जागा प्रशासन !

Shashank
8 years ago

नसीमुद्दीन सिद्दीकी होंगे कांग्रेस में शामिल, राहुल गाँधी करायेंगे ज्वाइन

Shashank
6 years ago

चेकिंग अभियान के दौरान बरामद की गई 400 लीटर तेज़ाब की खेप !

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version