धनतेरस हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज से पांच दिवसीय दीप पर्व शुरू हो गया है। महालक्ष्मी के स्वागत के लिए हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, महानगर, भूतनाथ, पत्रकार पुरम स्थित सोने, चांदी, हीरे के गहने, इलेक्ट्रॉनिक, आइटम्स, साड़ी, रेडीमेड कपड़े, मिठाईयां, कंप्यूटर, कार और बाइक के शोरूम दुल्हन की तरह से सजे हैं। धनतेरस के शुभ दिन पर लोग नए बर्तन, सोना-चांदी खरीदना शुभ मनाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यह कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी खुश होकर परिवारों पर धन की वर्षा होती है। (dhanteras 2017 celebration)

दीवाली पर घर रोशन करने की तैयारी में जुटे कुम्हार

सबसे ज्यादा ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल का कारोबार

  • धनतेरस पर गहने, कार, बाइक घर ले जाने के लिए लोगों ने सोमवार देर रात तक बुकिंग कराई।
  • कारोबारियों का अनुमान है कि राजधानीवासी इस बार 1300 करोड़ रुपए की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। (dhanteras 2017 celebration)
  • धनतेरस पर सबसे ज्यादा कारोबार ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल का होगा।
  • इसमें 400 करोड़ से अधिक की कार एवं बाइक बिकने की उम्मीद है।
  • कारोबारियों ने बताया कि ज्वेलरी शोरूम में 50-50 लाख रुपए के डायमंड सेट को सजाया गया है।
  • धनतेरस की पूर्व संध्या पर पांच से 9 लाख रुपये के ब्रांडेड सोने के सेट भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
  • इसके अलावा सोने के छोटे-छोटे आइटम्स, चेन, टप्स, अंगूठी, झुमके, कंगन, हार बंपर सेल हो रही है।
  • चौक के कारोबारी आदीश जैन के अनुसार, पिछली धनतेरस पर 92 किलो सोने के अनब्रांडेड गहने 28 करोड़ 22 लाख रूपये में बिके थे।
  • जबकि 3. 60 कुंतल चांदी के गहने 1.70 करोड़ में विके थे।
  • इससे पहले वर्ष 2015 में धनतेरस पर 85 किलो सोना एवं 3 कुंतल चांदी क्रमशः 23 करोड़ 50 लाख एवं 1 करोड़ एवं 25 लाख रूपये में बिकी थी।

क्‍या है धनतेरस पूजा का मुहूर्त

  • धनतेरस पर पूजा का समय- 19:32 अपराह्न से 20:18 बजे तक
  • प्रदोष काल- 17:49 बजे से 20:18 अपराह्न
  • वृषभ काल- 19:32 अपराह्न से 21:33 बजे तक
  • 17 अक्‍टूबर, 2017 को त्रयोदशी तिथि सुबह 12 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी
  • 18 अक्‍टूबर, 2017 को त्रयोदशी तिथि सुबह 8 बजे समाप्‍त होगी
  • सूर्योदय के बाद शुरू होने वाले प्रदोषकाल के दौरान लक्ष्मी पूजा की जानी चाहिए

मां लक्ष्‍मी को करें प्रसन्‍न

  • धनतेरस’ के दिन, हिन्दू देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं।
  • जो धन की देवी हैं। (dhanteras 2017 celebration)
  • धनतेरस से हिंदू लोग दिवाली के बेहद लोकप्रिय त्योहार की शुरूआत करते हैं।
  • धनतेरस देश भर में हिंदू परिवारों और दुनिया के लिए एक शुभ अवसर होता है।
  • धनतेरस पर देवी लक्ष्मी के अलावा कुबेर के लिए भी यह पूजा की जाती है, जो धन के देवता हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें