Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद गिफ्ट में मिला: सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद गिफ्ट में मिला था. अखिलेश यादव के किसानों के हित के लिए दिए गए बयान पर भी धर्मपाल सिंह ने तंज कस दिया. उन्होंने कहा सपा सरकार में किसान हितों के लिए कोई काम नहीं किया गया. किसान हंसता है तो प्रदेश हंसता है , किसान रोता है तो प्रदेश रोता है. एक प्रेस कांफ्रेंस में धर्मपाल सिंह ने यह बयान दिए.

योगी सरकार में न्याय सबको तुष्टिकरण किसी का नहीं: धर्मपाल सिंह

दरअसल अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार सिर्फ गुमराह करती है. एक प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा था कि किसानों ने अपनी मर्ज़ी से उन्हें जमीन सौपी थी. इसी के जवाब में सिंचाई मंत्री ने बयान दिया. धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार में न्याय सबको तुष्टिकरण किसी का नहीं किया जाता है.
किसानों के हित के जवाब में उन्होंने ने कहा की सपा सरकार ने किसानो के लिए कुछ भी नहीं किया. किसान हंसता है तो प्रदेश हंसता है , किसान रोता है तो प्रदेश रोता है . लेकिन अखिलेश यादव ने किसानों के लिए कभी कुछ नहीं किया.

किसानों ने समाजवादी लोगों को समझा: अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि टेंडर कुछ किया, दिखा कुछ रहे हैं. किसानों ने समाजवादी लोगों को समझा और बिना आंदोलन के अपनी ज़मीन दे दी. समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा ने बनाना तय किया था. सड़क बनती है तो तरक्की अपने आप चलती है. लड़ाकू विमान उसपर उतरे.  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हम चाहते थे कि पूर्वांचल तक पहुंचे लेकिन पिछली सरकार ने शिलान्यास के अलावा कुछ नहीं किया.
 इसके साथ ही साथ पीएम मोदी की आज वाराणसी और आज़मगढ़ यात्रा पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता जानती है कि उस किसको
चुनना है.

ये भी पढ़ें:  किसानों ने हमें समझा और बिना आंदोलन के अपनी ज़मीन दी- अखिलेश यादव

आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास BJP के लिए कितना फायदेमंद?

Related posts

बुलंदशहर में मां-बेटी से हैवानियत, एडीजी दलजीत चौधरी बुलंदशहर रवाना।

Rupesh Rawat
8 years ago

आमरण अनशन कर रही छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Rupesh Rawat
8 years ago

AMU रहा लम्बे समय से देशद्रोही तत्वों को तैयार करने का अड्डा: हरनाथ सिंह

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version