भले भी प्रदेश की डॉयल 100 सेवा में तैनात सिपाही कुछ जगहों पर वसूली करके यूपी पुलिस का नाम खराब कर हो लेकिन यह सेवा काफी अच्छा काम कर रही है। पिछले कई मामलों में फौरन मौके पर पहुंच कर डॉयल 100 अब तक हजारों लोगों की जान बचा चुकी है।

  • ताजा मामला पीलीभीत जिले का है यहां डॉयल 100 ने तत्परता दिखाते हुए दिल्ली से लाई जा रही दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया।
  • इस काम के लिए पुलिस कप्तान पीलीभीत ने टीम को 2500 रुपये उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

दिल्ली से लाई जा रहीं थीं दो नाबालिग लड़कियां

  • पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 2:45 बजे ‘यूपी 100 UP’ के आधुनिक कॉल सेंटर पर एक कॉल आई।
  • इसमें पीड़ित परिवार ने सूचना दी कि उसकी दो नाबालिग लड़कियों को प्राइवेट बस नंबर (UP 75M 8352) में दो लड़के दिल्ली से बहराइच वाया पीलीभीत बहला फुसलाकर ले जा रहे हैं।
  • इन लड़कों के साथ एक 6 साल का बच्चा भी है।
  • इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से बात कर दोनों लड़कियों की फोटो WhatsApp पर लेते हुए रूट की तीन और पीआरवी को सूचना दी।
  • सभी पीआरवी द्वारा नाकाबंदी करके उस वक्त बस को चौकी गढ़वा खेड़ा पर पकड़ लिया।
  • बस से दोनों लड़कियों की पहचान कर और तीनों अभियुक्तों को उतार लिया गया।
  • बस को और दोनों अभियुक्तों को लड़कियों सहित थाना पूरनपुर के सुपुर्द कर दिया गया।
  • पुलिस ने दोनों लड़कियों के परिजनों को सूचना कर थाने बुला लिया।
  • इस अच्छे कार्य के लिए पीआरवी 2059, 2072, 2079 और 2086 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने 2500 रुपये नगद पुरस्कार उत्साहवर्धन के लिए प्रदान किया।

किराये पर रहते हैं आरोपी

  • पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम बहराइच जिले के नानपारा में रहनेवाले बबलू (22), नान्हके (23) बताया है।
  • दोनों दिल्ली में किराये पर रहकर कुछ काम करते हैं।
  • दोनों नाबालिग लड़कियां 15 वर्षीय खुशबु और 16 वर्षीय रीना (दोनों नाम काल्पनिक) हैं जो उनके पड़ोस में ही रहती हैं।
  • लड़कों पर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लड़कियों के घरवालों ने लगाया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें