[nextpage title=”text” ]
आप ने व्यक्ति के मरने के बाद भूत और प्रेत आत्माओं के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक ऐसा घटना सामने आई जिसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। यहां एक लड़की का शव जलाने के बाद जब वह जिंदा होकर घर पहुंची तो सबके होश उड़ गए।
अगले पेज पर पढ़िये चौंकाने वाली कहानी:
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
दाह संस्कार के बाद घर पहुंची लड़की
- दर असल रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी गांव में एक खेत से लड़की की अधजली लाश बरामद हुई थी।
- लाश बरामद होने पर ग्रामीणों और लोगों की भीड़ लग गई।
- इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पीएम कराने भेज दिया।
- जब पुलिस ने शव की पहचान कराई तो गांव भूवरी के रहने वाले भूप सिंह ने शव को अपनी बेटी राजरानी का बता कर पहचान की।
- साथ ही पुलिस को बताया कि उसकी बेटी राजरानी अक्सर घर से कई कई दिनों के लिए गायब हो जाती है और पिछले 15 दिन से लापता है।
- भूप सिंह ने अपनी बेटी का शव बताकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
- घरवालों के दाह संस्कार का एक दिन बीता था कि तब तक उनकी बेटी मुरादाबाद से वापिस लौट आई।
- परिजनों ने राजरानी को जब देखा तो उनके होश उड़ गए।
जिसके लिए रोये वो खड़ी हंस रही थी
- जिस बेटी की मौत के गम में घरवालों ने खूब रो-रो कर आंसू बहाये थे वह सबके बीच खड़ी हंस रही थी।
- अपने बीच जिंदा बेटी को पाकर घरवाले ही नहीं गांव वाले भी अचंभित हैं।
- हालांकि भूप सिंह अपनी लड़की को जिंदा देख काफी खुश थे।
- परिजन फौरन राजरानी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और उसके घर सकुशल लौट आने की बात कही।
- थाना प्रभारी स्वार मनोज कुमार पुलिस जिस घटना की तफ्तीश राजरानी की हत्या मानकर आगे बढ़ा रही थी अब उसके सामने दूसरी चुनौती खड़ी हो गयी है।
- कि आखिर मृतका जब राजरानी नहीं है तो फिर शव किसका है और किन परिस्थितियों में खेत तक पहुंचा या फिर खेत में ही हत्या कर जलाया गया।
- पुलिस ने अब नये सिरे से अज्ञात की हत्या की पड़ताल शुरू की है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#alive girl
#back home
#bhoot
#cremation
#dah sanskar ke bal ladki ghar vapas ayi
#dead girl
#Funeral
#Ghost
#mari ladki wapas lauti
#Maswali village
#Rajarani
#rampur
#Swar police station
#UP Police
#अंतिम संस्कार
#घर वापस
#जिंदा लड़की
#दाह संस्कार
#मरी लड़की
#मसवासी गांव
#यूपी पुलिस
#राजरानी
#रामपुर
#स्वार थाना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.