नवाबों के शहर लखनऊ में आकर अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाइये। यहां ज्यादा मशहूर होटल या रेस्टोरेंट में कहीं आप को चिकेन की जगह मरा और बीमार कुत्ते का मांस तो कहीं लजीज विरयानी में चिकेन या मटन की जगह मरी छिपकली खाने को मिलेगी। जी हाँ ये हम नहीं बल्कि चौक इलाके में स्थित एक नॉनवेज होटल में ऐसी घटना प्रकाश में आई है। हालांकि जब होटल में ग्राहकों ने हंगामा काटा और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद होटल मालिक मामले को रफा-दफा करने में जुटा रहा।

जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला पुराने शहर लखनऊ के टुडियागंज स्थित होटल लजीज अल दरबार होटल का है। यहाँ सोमवार की शाम कुछ दोस्त बिरयानी खाने के लिए होटल में गए हुए थे। जब ग्राहकों ने बिरयानी का ऑर्डर दिया तो उनकी प्लेट में बिरयानी में मरी हुई छिपकली परोसी गई। चम्मच में मरी बिरयानी देख ग्राहकों के होश उड़ गए। ग्राहकों ने इसको लेकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख होटल मालिक मौके पर पहुंचा। वह पूरे मामले को रफा दफा करने पर लगा रहा। बता दें कि राजधानी के कई होटलों में इससे पहले भी खाने में मरी छिपकली निकल चुकी है। लेकिन खाद्य एवं रसद विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ये होटल अभी भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन होटलों पर जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ: एसएसपी ने बदमाश का स्केच और सीसीटीवी फुटेज जारी किया

लखनऊ: लजील अल दरबार होटल की बिरयानी में निकली मरी छिपकली

अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आंदोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

लखनऊ: राजभवन के पास दिनदहाड़े युवक की कैश वैन लूट के दौरान गोली मारकर हत्या

कैश वैन से 20 लाख की लूट: गार्ड की गोली मारकर हत्या, धरे रह गए सीसीटीवी

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर किया ट्रेस

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: बदमाशों पर 50 हजार का इनाम घोषित

कैश वैन लूट गार्ड की हत्या: जितने प्रत्यक्षदर्शी उतने बयान, पुलिस परेशान

कैश वैन से 20 लाख रुपये की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या का पूरा घटनाक्रम

मनकामेश्वर मंदिर में 151 लीटर गोमती जल से होगा महादेव का महाअभिषेक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें