उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते दिन सहारनपुर जोन के डीआईजी शरद सचान ने रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के पास एक ब्रांडेड कपड़े के प्राइवेट शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने शोरूम में घूम कर जायजा लिया।

सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग :

इस दौरान डीआईजी की अगवानी में शोरूम मालिकों के साथ साथ 2 एसपी और 2 सीओ के अलावा इंस्पेक्टर व दरोगा सहित भरपूर पुलिस फोर्स लगाई गई थी।

मगर सबसे बड़ी बात यह है कि सहारनपुर जोन में लगातार बढ़ रहे अपराध के बावजूद जोन के डीआईजी कपड़े के शोरूम का उद्घाटन करते हैं और उनकी अगुवाई में अधिकारियों सहित पुलिस बल लगाया जाना अपने आप कई सवाल खड़े करता है।

क्या है मामला:

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है, जहां जनपद के एक बड़े घराने द्वारा रेलवे रोड पर स्टेट बैंक के पास एक ब्रांडेड कपड़े का शोरूम खोला गया है.

इसका उद्घाटन किसी नेता या समाज सेवी द्वारा ना करा कर शोरूम मालिकों ने सहारनपुर जोन के डीआईजी शरद सचान द्वारा कराया गया.

डीआईजी शरद सचान सुबह जब शोरूम पर पहुंचे तो उनकी अगुवाई में दो एसपी व 2 सीओ के अलावा एसएसओ दरोगा व भरपूर मात्रा में फोर्स लगाया गया था.

डीआईजी से किया सवाल तो हुए नाराज़ :

बता दें कि सहारनपुर जोन के शामली सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में एक बार फिर अपराध बढ़ रहा है और पुलिस अधिकारी इस और ध्यान न देकर सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं.

एक प्राइवेट शोरूम में एक अधिकारी के आने को लेकर मुजफ्फरनगर के पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस इतनी मशक्कत अगर अपराध खत्म करने में करें तो शायद कुछ हद तक अपराध पर काबू पाया जा सकता है.

शोरूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने शोरूम की खासियत गिनवाई हालांकि मीडिया द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का सवाल पूछे जाने पर डीआईजी शरद सचान नाराज होकर सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें