राजधानी के पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज के बहुखंडी विधायक निवास के पास सामने बने रैन बसेरे में रात करीब 1:30 बजे हुई घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ट्रॉमा सेंटर में घायलों से पूछताछ की। बता दें कि हादसे के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने भी मौके पर जाकर पड़ताल की वह ट्रॉमा में डीआईजी के साथ मौजूद रहीं। पुलिस अधिकारियों ने पड़ताल के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घायलों को अधिकतम चिकित्सीय सुविधा/सहायता प्रदान करें और इस घटना को कारित करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के मलिहाबाद से पूर्व विधायक अशोक रावत का बेटा आयुष बीबीयू का छात्र है।
  • वह फैजाबाद रोड पर रोहताश एनक्लेव में रहता है।
  • एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा निखिल अरोड़ा गोमतीनगर के विशालखंड का रहने वाला है।
  • पुलिस के अनुसार दोनों एक जन्मदिन पार्टी गए थे जहां दोनों ने जमकर शराब पी।
  • दोनों घर वापस लौट रहे थे कार पूर्व विधायक का बेटा चला रहा था।
  • आयुष ने शनिवार रात करीब 1:50 बजे तेज रफ्तार कार (यूपी 32 जीएच 7788) बहुखंडी विधायक निवास के पास रैन बसेरे में घुसा दी।
  • इसमें रईसजादों ने लखनऊ में रोज कमाकर खाने वाले करीब 20 लोगों को कुचल दिया।
  • इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • चीख पुकार सुनकर दौड़े अन्य मजदूरों और आसपास की झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भाग रहे रईसजादों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों रईसजादों को गिरफ्तार कर सभी घायलों को ट्रॉमा में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक की और मौत हो गई।
  • जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस मृतकों और घायलों का नाम पता करने में जुटी है।

 

[ultimate_gallery id=”44134″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें