उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हार से उबरते हुए समाजवादी पार्टी अब निकाय चुनाव में लग गयी है। मगर निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले ही समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका (dimple yadav adopted) लग गया है।

डिंपल की बढ़ी मुश्किलें :

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद सभी सांसदों को एक गाँव गोद लेने को कहा था।
  • इसके तहत देश के सभी सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र का एक गाँव गोद किया हुआ था।
  • मगर कुछ सांसद ऐसे हैं जो अपनी राजनीति से समय नहीं निकाल पाते हैं।
  • ऐसे में उन सभी सांसदों के गोद लिए गाँव का हाल बहुत बुरा हो जाता है।
  • सपा सांसद डिंपल यादव के गोद लिए गाँव का कुछ ऐसा ही हाल है।
  • डिंपल यादव ने कन्नौज जिले के सैय्यदपुरी सकरी गाँव को गोद लिया था।
  • मगर इस गाँव में करीब 1 महीने से 200 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।

ये भी पढ़ें, इस चुनाव में फिर से हुआ सपा-कांग्रेस ‘गठबंधन’

  • गोद लिए गाँव में स्वास्थ्य टीम पहुँची और कुछ मरीजों को दवा देकर लौट गयी।
  • इसके बाद से फिर टीम ने इस बीमारी से ग्रसित गाँव की तरफ नहीं देखा है।
  • गाँव वालों के मुताबिक़ यहाँ के सफाईकर्मी सिर्फ आधे गाँव को साफ़ करते हैं।
  • इसी कारण ज्यादातर जगह पर कूड़ा जैसा का तैसा ही फैला हुआ है।
  • सबसे ज्यादा बद्दतर हालत तालाब की है जो कूड़ा डाले जाने के कारण भर गया है।
  • शासन की तरफ से कहा गया है कि इसके लिए टीम बनाकर गाँवों में भेजी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें, अखिलेश के घोषित प्रत्याशी का इस जिले में हो रहा विरोध

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें