Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

परिवार और पार्टी में अकेले पड़े सीएम को मिला डिंपल यादव का साथ!

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच खींचतान चल रही है। जिसमें अब पार्टी की कन्नौज की सांसद और मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव भी इसमें शामिल हो गयी हैं।

डिंपल यादव ने बनाया फेसबुक पेज:

समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच खींचतान अभी भी जारी है, जिसमें अब मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव भी शामिल हो गयी है। डिंपल यादव ने सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में पेज बनाकर उनके लिए प्रचार का जिम्मा उठा लिया है।

डिंपल यादव का यह पेज “कहो दिल से, अखिलेश फिर से” के नाम से है, जिस पर सभी ये पूछा जा रहा है कि, क्या वह फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे?

डिंपल यादव ने यह पेज 21 अक्टूबर को बनाया था। जिस पर पहले दिन से ही अखिलेश यादव के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया था। पेज पर पूरे दिन डिंपल यादव और अखिलेश यादव से सम्बंधित सामग्री पोस्ट की जाती है। पेज को अभी तक करीब 400 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री को अकेले पड़ते देख साथ आयीं डिंपल यादव:

गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी और परिवार में बीते कुछ दिनों से उठापटक का दौर जारी है। जिसमें सपा प्रमुख मुलायम सिंह द्वारा शिवपाल सिंह यादव का समर्थन किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश परिवार और पार्टी में काफी अकेले पड़ गए थे। जिसके बाद डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री का साथ दिया और उनके साथ चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।

परिवार की बड़ी बहू होने के नाते और अपनी मर्यादाओं के चलते डिंपल यादव पारिवारिक लड़ाई में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो रही है, लेकिन सोशल नेटवर्किंग साईट पर उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश के समर्थन प्रचार शुरू कर दिया है।

Related posts

सपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा

Shashank
6 years ago

भाजपा के लिए आसान नहीं शिवपाल के किले को भेदना

Shashank
7 years ago

विधानमंडल शीतकालीन सत्र : शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version