समाजवादी पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में सपा सांसद ने पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर हमला बोला है। इससे पहले समाजवादी पार्टी नोटबंदी के फैसले पर केन्द्र सरकार का विरोध कर रही है।

  • डिम्पल यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने यह फैसला बिना कोई तैयारी किए ले लिया है।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को नोट बैन करने के पहले तैयारी पूरी करनी चाहिए थी।
  • उन्होंने कहा कि देश की 70 प्रतिशत जनता गांवो में रहती है।
  • नोटबंदी के कारण देश की ग्रामीण आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब मजदूरों और किसानों को समस्याएं आ रही हैं।

परिवार में हमेशा से सब कुछ ठीकः

  • वहीं, प्रो. रामगोपाल को सपा में दोबारा शामिल किये जाने पर डिम्पल ने खुशी जाहिर की।
  • परिवार में अनबन की खबरों को सपा सांसद ने सिरे से नकार दिया।
  • उन्होंने कहा कि परिवार में हमेशा से ही सब कुछ ठीक है।
  • मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव ने प्रो. रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें