[nextpage title=”viral” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले से समाजवादी पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा था। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच टकराव शुरू हो गया था।ये टकराव ऐसा था कि आज तक वो कायम है। सार्वजनिक मंच पर भी शिवपाल यादव लगातार अखिलेश यादव पर आक्रामक बने रहते है।अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सपा सांसद डिम्पल यादव (dimple) ने ट्वीट कर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें, इटावा में अखिलेश यादव पर बरसे मुलायम सिंह, कहा कि….
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
https://twitter.com/DimpleYadav10/status/887268356058865664
डिम्पल (dimple) ने किया ट्वीट :
- समाजवादी पार्टी में अब दो गुट बन चुके है जो साफ तौर पर देखे जा सकते है।
- एक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके समर्थक है।
- दूसरी तरफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपना खेमा बनाया हुआ है।
- इन दोनों ही गुटों में टकराव आये दिन देखने को मिलता ही रहता है।
- कुछ ऐसा ही राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के दौरान हुआ था।
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहाँ मीरा कुमार को समर्थन दिया था।
- वहीँ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव खुलकर कोविंद का समर्थन किया था।
- यही नहीं, शिवपाल यादव ने तो अखिलेश को चैलेंज करते हुए कोविंद को वोट देने की बात कही थी।
- हालाँकि अखिलेश यादव की तरफ से उनके इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
ये भी पढ़ें, शिवपाल ने की योगी से मुलाकात और किया…
- इस बीच डिम्पल यादव ने अखिलेश यादव की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की है।
- इसमें उन्होंने लिखा है कि अखिलेश हमारे युवा आइकॉन बन चुके है।
- ट्वीट को कई लोगो ने लाइक किया और रीट्वीट भी कर रहे है।
- शिवपाल यादव के कोविंद को वोट देने पर आजम खां ने भी बयान दिया था।
- उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही एकजुट थी, है और रहेगी।
- आजम खां ने कहा था कि शिवपाल यादव ने भी मीरा कुमार को ही वोट दिया था।
ये भी पढ़ें, आख़िरकार शिवपाल ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#dimple tweet
#dimple yadav
#dimple yadav latest tweet
#dimple yadav new tweet
#dimple yadav tweet
#sp leader dimple yadav tweet about akhilesh yadav
#sp leader dimple yadav tweet akhilesh yadav
#डिम्पल यादव
#डिम्पल यादव का ट्वीट
#डिम्पल यादव का नया ट्वीट
#डिम्पल यादव ट्विटर
#डिम्पल यादव ट्विटर अकाउंट
#डिम्पल यादव ट्विटर पर
#डिम्पल यादव ट्वीट