उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ के कुछ केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। डिप्टी सीएम ने राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पहली बार परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की। उन्होंने कहा पहली बार नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। पहली पारी में हाईस्कूल के छात्रों ने परीक्षा दी वहीं दूसरी पारी में इंटर के छात्र शामिल हुए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]परीक्षार्थी नहीं बदल सकेंगे कॉपी[/penci_blockquote]
बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए शासन की ओर से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ एसटीएफ को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 3195603 एवं इंटरमीडिएट में 2611319 कुल 5806922 परीक्षार्थी 8354 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से पहली बार नकल रोकने केलिए परीक्षार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर रोलनंबर और कॉपी के प्रथम पृष्ठ पर दर्ज कॉपी कोड को लिखना होगा। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षा में सभी 75 जिले में कोडिंग वाली कॉपी प्रयोग में लाई जा रही है। अब कॉपी के हर पृष्ठ पर रोलनंबर और कॉपी की कोडिंग लिखे जाने के आदेश के बाद कॉपी बदले जाने की घटना पर रोक लगेगी। नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने कमर कसी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]58 लाख परीक्षार्थी दे रहे बोर्ड परीक्षाएं [/penci_blockquote]
10वीं की परीक्षा सात से 28 फरवरी के बीच 14 कार्यदिवसों में कराई जाएगी। 12वीं की परीक्षा सात फरवरी से दो मार्च के बीच 16 कार्यदिवसों में होगी। इस बार इंटर के 39 विषयों में दो की जगह एक प्रश्नपत्र किए गए हैं। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी प्रदेश भर में बनाए गए 8354 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल में 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी, तो वही इंटरमीडिएट में 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए इस बार सुबह की पाली की परीक्षा का समय 7:30 से बदलकर 8:00 बजे किया गया, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बाहरी बोर्ड के सिर्फ 6595 परीक्षार्थी होंगे शामिल[/penci_blockquote]
2019 की परीक्षा में बाहरी या दूसरे प्रदेश के बोर्ड के महज 6595 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे। बोर्ड की सख्ती के कारण पिछले सालों की तुलना में यह संख्या बहुत कम रह गई है। 2017 में 150209 जबकि 2018 में 112891 परीक्षार्थी बाहर या दूसरे बोर्ड के थे। नकल माफिया लंबे समय से रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट बनवाकर बड़ी संख्या बाहरी लोगों को परीक्षा दिलवाते आ रहे हैं। बोर्ड ने इसबार बाहरी या दूसरे बोर्ड के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के मार्कशीट का सत्यापन करवाने का निर्णय लिया जिससे संख्या काफी कम रह गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]12 फरवरी को बोर्ड की सबसे बड़ी परीक्षा [/penci_blockquote]
यूपी बोर्ड की सबसे बड़ी परीक्षा 12 फरवरी को होगी। पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी एवं इंटरमीडिएट की बीमा सिद्घांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी,उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल,तेलगु, मलयालम, नेपाली के 32 लाख परीक्षार्थी जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी एवं सामान्य हिंदी के 26 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ढाई लाख परीक्षकों की तैनाती [/penci_blockquote]
परीक्षा को ठीक से सम्पन्न कराने के लिए ढाई लाख से ज्यादा परीक्षकों की तैनाती की गई है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, इंटर में 39 विषयों में एनसीआरटी पैटर्न लागू होने के बाद एक ही प्रश्न पत्र कराया जा रहा है, जिससे परीक्षा के कार्य दिवसों में भी कमी आई है। इस बार हाई स्कूल की परीक्षाएं 14 दिन और इंटर की परीक्षाएं 16 दिन तक चलेंगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]4.37 करोड़ उत्तरपुस्तिकाएं भेजी गई[/penci_blockquote]
10वीं-12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे 5806922 छात्र-छात्राओं के लिए 4.37 करोड़ उत्तरपुस्तिकाएं छपवाकर भेजी गई है। हाईस्कूल के लिए निर्धारित 37 में से 36 की लिखित परीक्षा होती है। इंटर के 105 विषयों में से 41 ट्रेड्स विषय भी हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]26515 स्कूलों के छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा[/penci_blockquote]
बोर्ड परीक्षा में सूबे के 26515 स्कूलों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इनमें इंटर स्तर के 16771 और हाईस्कूल स्तर के 9744 विद्यालय हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यूपी बोर्ड परीक्षा एक नजर[/penci_blockquote]
➡कुल विद्यालय- 26515
➡कुल परीक्षा केंद्र- 8354
➡कुल परीक्षार्थी हाईस्कूल-3195603
➡छात्र- 1756738
➡छात्राएं- 1438865
➡कुल परीक्षार्थी इंटरमीडिएट-2611319
➡छात्र- 1422609
➡छात्राएं- 1188710
➡कुल परीक्षाथी – 5806922
➡संवेदनशील- 1314
➡अति संवेदनशील- 448

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक नजर में प्रयागराज बोर्ड परीक्षा [/penci_blockquote]
➡कुल परीक्षार्थी हाईस्कूल-116121
➡कुल परीक्षार्थी इंटरमीडिएट-108427
➡कुल परीक्षार्थी-224548
➡कुल परीक्षा केन्द्र-313
➡सचल दल- नौ दल
➡संवेदनशील- 61
➡अति संवेदनशील-24

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]7 मार्च से संभावित मूल्यांकन, 21 से 23 अप्रैल तक परिणाम[/penci_blockquote]
2019 की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से संभावित है। मूल्यांकन कार्य के लिए 15 दिन निर्धारित हैं। इस प्रकार यदि 21 मार्च को मूल्यांकन पूरा हो जाता है तो इसके एक महीने बाद 21 से 23 अप्रैल तक 10वीं-12वीं का परीक्षाफल एक साथ घोषित हो सकता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें