उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार 13 सितम्बर को पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के 23वें श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में मुग़ल राजवंश पर जमकर निशाना साधा.

इतिहासकारों ने लोगों को किया भ्रमित-

  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज जौनपुर टी.डी. महाविद्यालय पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने बलरामपुर हाल में पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘बाबर और औरंगजेब लुटेरे थे.’
  • उन्होंने आगे कहा कि इतिहासकारों ने लोगों को भ्रमित किया है.
ये भी पढ़ें : PM से मदद मिलने के बाद भी हारी तेजाब पीड़िता जिंदगी की जंग
  • शर्मा ने कहा कि लुटेरों को महान बताकर भ्रमित किया गया है.
  • हालांकि अपने बयान में उन्होंने मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफर के लिए सम्मान भी प्रकट किया.
  • उन्होंने कहा कि आज़ादी में बहादुर शाह जफर का योगदान था.
  • इसलिए हम सब उनका सम्मान करते हैं.
  • डिप्टी सीएम ने कहा कि अब लोगों को सही इतिहास बताने की जरूरत हैं.

अक्टूबर 2018 से मिलेगी 24 घंटे बिजली-

  • अपने संबोधन ने दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है.
  • उन्होंने कहा कि एक साल बाद यानी अक्टूबर 2018 से 24 घंटे बिजली मिलेगी.
  • दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी जिलों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
  • इस दौरान समारोह में राज्यमंत्री गिरीश यादव एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : योगी के गब्बर मंत्री ने शोले के डायलॉग में दी अधिकारियों को चेतावनी

बहादुर शाह जफर थे गोहत्या के विरोधी-

  • दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन मुगल शासकों ने गलत काम किया है, हम उन्हें ही लुटेरा मानते हैं.
  • उन्होंने आग कहा कि ‘बाबर और औरंगजेब लुटेरे थे, वहीँ शाहजहां हाथ काटने वाला था.’
  • मगर, मंगल पांडे ने जब क्रांति की शुरुआत की तो बहादुर शाह जफर ने इसका समर्थन किया.’
  • ‘उन्होंने भारत में गोहत्या का विरोध किया था. इसलिए उनका कोई विरोध नहीं है’.
  • दिनेश शर्मा ने ये भी कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
  • उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पूजा के साथ मजार, गुरुद्वारे और गिरजाघर में भी जाता हूं’.

ये भी पढ़ें : प्रधान ने कराई मुनादी, खुले में शौच करोगे तो देना होगा 500 का जुर्माना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें