आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लखनऊ के बेसिक, माध्यमिक और उछ शिक्षा विभाग के 34 शिक्षकों का यूपी सरकार ने समान कर पुरुस्कृत किया.

इस ख़ास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उनके साथ कार्यक्रम में मंत्री अनुपमा जयसवाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सूर्य प्रताप साही, सुरेश राना, मंत्री चेतन चौहान संग कई लोग शामिल हुए.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का संबोधन:

पिछली सरकार ने 5 वर्षों में 48 माध्यमिक विद्यालय बनाए थे-

मौजूदा सरकार ने 46 राजकीय डिग्री कॉलेजो की घोषणा की.

100 के आसपास विद्यालय और महाविद्यालय खोलने का लक्ष्य.

अब शिक्षकों को वीआरएस की अनुमति भी दे दी गई है.

मकान भत्ते में वृद्धि कर दी हैे.

लगभग 1600 के आसपास नए शिक्षक हमने महाविद्यालयो को दे दिए हैं-

हमने ऑनलाइन ट्रांसफर का निवेदन करने की ट्रांसपैरेंसी की व्यवस्था कीे.

जल्द ही विद्यालयों, महाविद्यालयो और विवि में वाईफाई भी किया जाएगा

गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ शोधपीठ की स्थापना की गई है.

खाली पदों को परमानेंट टीचरों से भरने की व्यवस्था हमने की है.

शिक्षा में सुधार हो सके सरकार इस ओर बढ़ रही है

रिक्त पदों को बढ़ाने और उसमें भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

सुखी मन शिक्षक को इस कि व्यवस्था किया गया है दिनेश शर्मा

– महाविद्यालयों में अध्यापकों की कमी थी प्राचार्यो की कमी को पूरा करने का काम किया है

16 माह में 205 बेशिक माध्यमिक विद्यायल बनाने का काम किया जा चुका है

, 1600 नए शिक्षक की नियुक्ति महाविद्यालय में किया जा चुका है

सातवे वेतन आयोग को सीएम ने बिना किसी मांग के 921 करोड़ दिया

उच्च शिक्षा क्षेत्र में 5375 महाविद्यालय में प्राचार्यो की नियुक्ति की गयी –

कानपुर के डी ए वी कालेज में 5 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जायेगा

जिसकी पहली किस्त भी ज़ारी कर दी गयी है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”title”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें