अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी दिग्गज नेताओं की यही राय रही है कि विवादित स्थल पर राम मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए. हालाँकि ये भी देखने में आया है कि अयोध्या स्थित विवादित स्थल पर रामलला का दर्शन करने जाने या अयोध्या में जनसभा करने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जल्दी तैयार नहीं होता है. इसके पीछे कारणों पर एक बीजेपी नेता ने कहा था कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में लंबित है.जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर जाने से क्यों कतराते हैं तो साफ़-साफ़ बोलने से मना किया लेकिन ये जरुर कहा कि मंदिर का निर्माण होने ही पर नरेंद्र मोदी अयोध्या जायेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमशंकर शुक्ल ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर उठ रहे सवाल:

  • यूपी में विधानसभा चुनाव से पूर्व राहुल गाँधी के दौरे पर गए थे. 
  • इस दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर निशाना साधा था. 
  • जबकि राम मंदिर बनाये जाने को लेकर बीजेपी का रुख स्पष्ट तो रहा है लेकिन शीर्ष नेताओं के अयोध्या न जाने के सवाल पर बीजेपी बैकफुट पर आ जाती है. 
  • आरएसएस और अन्य हिन्दू संगठन राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर बोलते देखे गए हैं.
  • वहीँ कई बीजेपी नेता भी आये दिन राम मंदिर बनाये जाने की बात करते हैं.
  • लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे पर सवाल बीजेपी नेताओं को असहज जरुर कर देता है. 
  • अयोध्या के महंत ज्ञानदास के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और अटल बिहारी बाजपेयी कभी रामलला का दर्शन करने अयोध्या नहीं आये.
  • उक्त बातें महंत ज्ञानदास ने राहुल गाँधी के अयोध्या दौरे के वक्त भी कही थी.  
  • हालाँकि वो ये भी चाहते हैं कि इस विवाद का रास्ता पीएम मोदी ढूंढें.
  • बता दें कि मंदिर आंदोलन के नायकों-रामचंद्र दास परमहंस और रामजन्मभूूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से जुड़ी विभिन्न तिथियों पर पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाता रहा है.
  • वहीँ अगर बात करें पीएम मोदी की तो अब वह खुलकर इस मुद्दे पर बोलना नहीं चाहते हैं.
  • आये दिन विवादित बयान देने वाले कुछ नेताओं पर उनकी नाराजगी भी सामने आई है. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें