लखनऊ:मामला लखनऊ के रजागंज गोला क्षेत्र का है.जहां पर दो दिन से एक बेटा अपनी बीमार माँ को लेकर खड़ा था पर पैसे मिलने का नामो निशान नहीं दिख रहा था.
दो दिन से पैसे का इंतज़ार
- रजागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने का ये नज़ारा था.
- दो दिन से लगातार एक बेटा अपनी बीमार माँ को ठेले पर लिटाकर बैंक आ रहा था.
- लाइन में लगने के बावजूद उसे पैसे नहीं मिल पा रहे थे.
- घर को निराश लौट रहा था ये लड़का.
uttarpradesh.org ने लिया मामले का संज्ञान
- बैंक के सामने खड़े इस माँ बेटे की तस्वीर को ट्विटर पर डाल दिया गया.
- इधर ट्वीट हुआ नहीं कुछ ही देर में बैंक की ओर से जवाब आ गया.
- पूरी जानकारी सहित तस्वीर देख पीएनबी ने कुछ ही देर में रिप्लाई किया.
- जिसमें लिखा था स्तिथि से अवगत कराने के लिए धन्यवाद.
हमने इस मामले पर कार्यवाही कर दी है-पीएनबी
- जल्द ही पैसे मुहैया कराये जाएँगे.
- उम्मीद है बीमार माँ जिनका पैसों के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा था.
- अब इलाज हो जाएगा.नोट बड़ी के इस दौर में प्रतिदिन ऐसे कई किस्से सामने आ रहे है.
- सरकार द्वारा तीस दिसम्बर तक की समय सीमा भी जल्द खत्म होने वाली है.
https://twitter.com/BJPLucknowBJP/status/809670683638673408