Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली: ग्रामीणों ने बनाया बंधक तो पुलिस ने चलाई लाठियां, बड़े विवाद की सूचना

Dispute Villagers built hostages police lathi charge

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के नवाबगंज सर्किल के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला में बीती रात प्रधानपति और उसके समर्थक ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया, जब पुलिस टीम निजी समारोह में डांस कार्यक्रम चलाने के एवज में कथित रूप से सुविधा शुल्क मांगने पहुंच गयी।

ग्रामीणों पर निजी समारोह में पहुंचे पुलिस को बंधक बनाने का आरोप:

गुस्साए ग्रामीणों ने घर के अंदर बंद कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। किसी तरह छतों पर चढ़कर पुलिस टीम ने जान बचाई और थाने पर सूचना दी, जिसके बाद भारी फोर्स मौके पर पहुंची और लाठियों के ज़रिये भीड़ को खदेड़ दिया।

पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर जमकर कहर बरपाया। जो सामने आया, उसे पीटा गया। साथ ही ग्रामीणों के घरों पर जमकर तोड़फोड़ की गई। बाद में पुलिस टीम को बंधन मुक्त कराने के साथ थाने लाया गया।

एसएसआई पर ग्रामीणों को पीटने का आरोप:

इसी के साथ इस पूरे मामले में एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी छानबीन की जा रही है कि पुलिस टीम निजी कार्यक्रम में पहुंची कैसे?

कई ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रधानपति और गांव के लोगों ने एक भाजपा विधायक के यहां दस्तक दी है।

क्या है मामला:

जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला में प्रधान पति राम अवतार के घर बच्चे के नामकरण संस्कार को लेकर निजी समारोह का आयोजन बीती रात चल रहा था।

इस आयोजन में राम अवतार के परिवार के साथ ही बाहर से आए मेहमानों की लड़कियां डांस कर रही थीं। इस बीच एक अन्य मामले में जांच को पहुंचे भोजीपुरा थाने के दरोगा जयकिशन, महेश और प्रवीण ने निजी समारोह में पहुंच डांस रोकने को कहा।

डांस कार्यक्रम जारी रखने को आरोप है कि सुविधा शुल्क की मांग की। इसी को लेकर पुलिस टीम और प्रधानपति व ग्रामीणों के बीच टकराव हो गया।

प्रधान के घर समारोह में सुविधा शुल्क लेने पहुंचे थे पुलिस कर्मी:

सूत्रों के मुताबिक़ प्रधानपति तथा ग्रामीणों ने पुलिस टीम के द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर उनपर हमला कर दिया और बंधक बना लिया।

पुलिस टीम ने किसी तरह छतों पर चढ़कर जान बचाई। साथ ही भोजीपुरा थाना के एसएसआई रविशंकर यादव को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसएसआई रविशंकर यादव भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और जाते ही मौके पर उमड़े हुजूम पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं।

आरोप है कि इस दौरान निजी समारोह में पहुंचे बच्चों से लेकर जो भी मेहमान पुलिस के सामने आया, उसे पीटा गया।

आक्रोशित एसएसआई पर ग्रामीणों को मारने और तोड़फोड़ का आरोप:

ये भी आरोप लगा कि अपने साथी दरोगाओं पर हमला करने से आक्रोशित एसएसआई रविशंकर यादव व उनकी टीम ने दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों को पीटा।

साथ ही घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही मेहमानों की बाइकों में भी तोड़फोड़ की।

देर रात करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस अपने साथ भोजीपुरा थाना ले आई और उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश:

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुनिराज गोबू ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा राजेश सिंह को क्राइम मीटिंग छूटने के बाद तत्काल मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति से अवगत कराने को कहा।

निजी कार्यक्रम में पुलिस टीम किस उद्देश्य से पहुंची, इस मामले की जांच कराने को भी कहा है। एसएसपी मुनिराज गोबू ने देर रात बताया कि पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

Related posts

कोषागार में 4 करोड़ से अधिक की धनराशि के घोटाले का शुरू हुआ ऑडिट जांच

Desk Reporter
5 years ago

गोमतीनगर के तीन बड़े रेस्टोरेन्ट तोड़े जाएंगे

Desk
7 years ago

‘हमराह’ का 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान, प्रवीण कुमार का मिला साथ

Shashank
7 years ago
Exit mobile version