मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दो जिलों के दौरे पर जायेंगे. पहले सीएम योगी आजमगढ़ जाएंगे जहाँ डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. यहाँ सीएम 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

आजमगढ़ में सीएम योगी

सीएम योगी आज आजमगढ़ जाएंगे. भीषण ठंड और गलन के बीच योगी का दौरा आज है जहाँ वो डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. सीएम 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी 4 हज़ार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे. योगी जनसभा को भी करेंगे संबोधित. वहीं सहकारी चीनी मिल सठियाव में आयोजित कार्यक्रम तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा हुआ है. सीएम आजमगढ़ के बाद वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे.

वाराणसी में करेंगे रात्रि विश्राम:

सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज 3.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे.  3.45 से 7 बजे तक सीएम का समय आरक्षित रखा गया है.  7 बजे कनाडा के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे CM. आज सीएम वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे . जबकि 5 जनवरी को 9 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. 10 बजे सीएम अफसरों के साथ बैठक करेंगे. 1.15 बजे सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे 01.50 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण सीएम वाराणसी में अधिकारियों को विकास कार्यों को ढंग से संचालित करने और कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर सकते हैं.

कड़े सुरक्षा प्रबंध

मुख्यमंत्री योगी के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव पूनापार में गुरुवार को आगमन को लेकर बुधवार को एसपी अजय कुमार साहनी ने सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को उनका ड्यूटी प्वाइंट बताई गई. सीएम योगी का पहला कार्यक्रम दोपहर 12 बजे के बाद मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव में है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.  सीएम की सुरक्षा में अन्य जिलों से आए छह एएसपी, 18 डिप्टी एसपी, 26 थानाध्यक्ष, 200 दरोगा, 100 हेडकांस्टेबल, 525 सिपाही और चार कंपनी पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें