सुल्तानपुर में हुये इब्राहिमपुर कांड में बड़ी कार्रवाई: जिला प्रशासन ने मदरसा प्रिंसिपल और मौलाना पर लगा NSA

यूपी के सुल्तानपुर में अक्टूबर माह में बल्दीराय थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर में दो संप्रदायों के मध्य हुये विवाद में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस क्रम में जेल में निरुद्ध मुख्य आरोपी मदरसा प्रिंसिपल और मौलाना पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट NSA के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की रिपोर्ट पर DM की ओर से ये कार्रवाई की गई है।

दस अक्टूबर को हुई थी घटना

बता दें कि 10 अक्टूबर को जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र अंतर्गत इब्राहीमपुर में प्रतिमा विसर्जन जुलूस लेकर जा रहे लोगो ने धार्मिक स्थल के सामने फुल साउंड में डीजे बजाया। जिसको लेकर दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे। भड़के दंगे के दौरान दोनों पक्ष के दर्जन भर से अधिक लोग लहूलुहान हुए थे। पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। राजनीतिक माहौल भी गर्म हुआ था। पहले एक पक्ष ने और बाद में दूसरे पक्ष ने आगजनी व तोड़फोड़ किया। लेकिन कार्रवाई एक ही पक्ष के विरुद्ध की गई।

जेल में बंद हैं आरोपी

अब इब्राहिमपुर दंगे के मुख्य साजिशकर्ता मदरसा प्रिंसिपल शरफुद्दीन और मौलाना/शिक्षक कलीमुद्दीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट लगाया गया है। एनएसए की कार्रवाई होने से दंगे में शामिल रहे फरार मुलजिमों की बढ़ी धड़कनें तेज हो गई है। आरोपियों के खिलाफ प्रतिमा खंडित करने, जानलेवा हमला, आगजनी, धार्मिक भावनाएं आहत करने और तोड़फोड़ करने के मामले दर्ज हैं।

डीएम का बयान

डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर कांड के मामले में मदरसा प्राचार्य और शिक्षक के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। पुलिस विभाग की रिपोर्ट पर संस्तुति करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Report:- Gyanendra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें