जिलाधिकारी ने किया विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण –

सभी को दिये कुशलतापूर्वक विभागीय कार्यों को निस्तारित करने हेतु निर्देश –

#उन्नाव :

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने आज विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डिस्पैच कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें महिला कर्मी उपस्थित मिली उनसे उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी। उपस्थित महिला कर्मी द्वारा अवगत कराया गया कि डिस्पैच काउन्टर पर मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी से सम्बन्धित डाक ली जाती है। विकास भवन में आने वाले व्यक्तियों द्वारा कार्यालय आदि की जानकारी करने पर उनके द्वारा अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अवगत कराया जाना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि डिस्पैच कक्ष के बाहर हेल्प डेस्क अथवा सहायता केन्द्र लिखवाया जाये तथा आने वाले व्यक्तियों द्वारा कार्यालय आदि के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उन्हें सही जानकारी दी जाये।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी का कक्ष खुलवा कर देखा जिस पर जिला विकास अधिकारी अनुपस्थित मिले। जानकारी करने पर विकास खण्ड नवाबगंज में बैठक लेना बताया गया। सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता के कक्ष का निरीक्षण के दौरान उनके कक्ष के बाहर जनता से मिलने का समय 09 बजे से 11 बजे का लिखा पाया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को समय पट्टिका पर लिखे समय को तत्काल ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी व परियोजना अधिकारी डूडा के कक्ष के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा से सम्बन्धित ड्यूटी में होना बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार के कक्ष के निरीक्षण के दौरान वे उपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने व विभागीय कार्यों का निस्तारण ससमय व कुशलतापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें