जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न,सत प्रतिशत पुष्टाहार वितरण के निर्देश।

उन्नाव: पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वप्रथम विगत जिला पोषण बैठक में जिलाधिकारी महोदया के दिए गए निर्देशानुसार आर0बी0एस0के0 डाक्टर के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण /संदर्भन /फालोअप एवं परीक्षण किए गए बच्चों का अंकन पंजिका में किए जाने, आ0बा0 केंद्र पर  पंजीकृत किशोरी बालिकाओं कोे आरयन टैबलेट उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित पंजिका बनाये जाने, परियोजना पर एन0आ0सी0 में भर्ती कराए गए बच्चों के फॉलोअप सम्बन्धी पंजिका बनाए जाने, प्रत्येक परियोजना के 05 सबसे अधिक एवं 05 सबसे कम बच्चों की उपस्थिति वाले केन्द्रों की सूची तथा प्रत्येक परियोजना के 05 सबसे अधिक एवं 05 सबसे कम सैम बच्चों वाले केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को प्रदान किए जा चुके है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त पंजिका बनवाई जा रही हैं एवं बच्चों की उपस्थिति तथा सैम बच्चों की सूची प्राप्त कर ली गयी है। साथ ही अवगत कराया कि विगत बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी बागंरमऊ का पोषण ट्रेकर एप पर आधार फींडिग की प्रगति कम होने के कारण माह अक्टूबर 2022 के वेतन रोका गया था। बाल विकास परियोजना अधिकारी बांगरमऊ द्वारा पोषण टैªकर एप पर आधार फींडिग/सीडिग 99.88 करा दिया गया हैं।

district-nutrition-committee-meeting-concluded
district-nutrition-committee-meeting-concluded

बैठक में नैफेड द्वारा आपूर्तित पोषाहार की समीक्षा में पाया गया कि डी0आई0 माह जुलाई 2022 के अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति/वितरण माह अक्टूबर 2022 में पूर्ण हो चुका है। माह अगस्त की आपूर्ति दिनांक 16 नवम्बर 2022 तक नैफेड द्वारा किया जाना था जिसके सापेक्ष नैफेड द्वारा सभी परियोजनाओं मेे आपूर्ति दिनांक 09.11.2022 को पूर्ण की जा चुकी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बैइक में बताया गया कि परियोजना एफ-84, मियागंज, नवाबगंज, सि0सिरौसी एवं सुमेरपुर में अनुपूरक पुष्टाहार वितरण हो रहा है तथा अन्य परियोजनाओं मे माह अगस्त 2022 का वितरण पूर्ण हो चुका है। एन0आर0एल0एम0 की उत्पादन इकाई बीघापुर एवं हिलौली की समीक्षा में पाया गया कि बीघापुर इकाई द्वारा विकास खण्ड बीघापुर से आच्छादित परियोजना बीघापुर एवं सि0कर्ण में से केवल बीघापुर में 47 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आपूर्ति दिनांक 08 नवम्बर 2022 तक माह मार्च 2022 की किए जाने के उपरान्त आपूर्ति नहीं की गयी है, तथा हिलौली इकाई द्वारा विकास खण्ड पुरवा से आच्छादित परियोजना हिलौली, असोहा एवं पुरवा में से केवल पुरवा माह जून 2022 की आपूर्ति दिनांक 02 से 09 नवम्बर 2022 तक की गयी है। उपायुक्त एन0आर0एल0 को बैठक में निर्देशित किया कि बीघापुर एवं हिलौली उत्पादन इकाई से समय से राशन आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की प्रगति में यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के निर्माणाधीन 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 फिनिंशिग स्तर पर है। विकास खण्ड हसनगंज का केन्द्र कमालपुर लिंटल स्तर एवं असोहा का केन्द्र त्रिलोकपुर प्ंिलथ स्तर के बाद कार्य बन्द है। बैठक में उपस्थित सहायक अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0 को शीघ्र ही आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्र की भ्रमण की समीक्षा में पाया गया कि जनपद स्तरीय अधिकारीयों द्धारा विगत माह जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा अपनी निरीक्षण रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ संलग्न कर प्रेषित की गयी है। गोद लिए अधिकारी उपायुक्त मनरेगा द्वारा विकास खण्ड एफ-84 के गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्र गौरीमऊ उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 द्वारा विकास खण्ड बिछिया के केन्द्र पवई, सी0ई0ओ0 फिशरीज द्वारा विकास खण्ड गंजमुरादाबाद के केन्द्र गड़रियनखेड़ा तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड-4 द्वारा विकास खण्ड बांगरमऊ के केन्द्र मातादीनखेडा मे आंगनबाड़ी केन्द्र में आधारभूत सुविघा एवं केन्द्र प्राथमिक विद्यालय में चलने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थिति बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्र को सार्वजनिक भवनों यथा प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन में संचालन कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
पोषण टैकर की समीक्षा करते हुये पाया कि वजन एवं आधार सीडिंग में माह अक्टूबर-2022 में भी लगातार जनपद उन्नाव प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए गये जनपद स्तरीय अधिकारीयों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों के द्धारा प्रतिभाग किया गया।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें