लखनऊ:-जिला पंचायत ने मेडिकल कॉलेज सहित 20 अवैध निर्माणों को दिया नोटिस ।

जिला पंचायत ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल जैसे 20 अवैध निर्माणों का काम बंद कराने का नोटिस दिया है।

जिला पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि अगर बिल्डर नक्शा स्वीकृत नहीं कराते तो सील और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी।

मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब, गोसाईंगंज में इन अवैध निर्माणों पर काम चालू मिला।

जावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, कनकहा, मोहनलालगंज समेत इन सभी के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई शुरू की गई है।

नक्शा स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कराने के लिए सभी को चेतावनी भी दी गई है।

लोगों से अपील की जा रही है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहे निर्माणों में संपत्ति न खरीदें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें