मेट्रो की सवारी जहां आम जनता को लुभा रही है वहीं, अपनी मेट्रो की सवारी करके दिव्यांग बच्चों की ख़ुशी का भी ठिकाना ना रहा। इन बच्चों (Ride Lucknow Metro) को दृष्टि सामाजिक संस्थान के कर्मचारी मेट्रो की यात्रा कराने के लिए लेकर गए थे।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

  • इनमें कई बच्चे ऐसे थे जो देख नहीं सकते थे।
  • कुछ बच्चे ऐसे थे जो बोल नहीं चलते थे वहीं कुछ चलने में भी असमर्थ थे।
  • पहली बार मेट्रो की सवारी करके दिव्यांग बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

60 घंटे के भीतर फिर ख़राब हुई लखनऊ मेट्रो, घंटों फंसे रहे सैकड़ों यात्री

इशारों में बता रहे थे ख़ुशी

  • जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिव्यांगों के हित में काम करने वाली दृष्टि संस्था के अथर्व 18 बच्चों को लेकर लखनऊ मेट्रो की सवारी कराने के लिए गए।
  • उन्होंने सभी बच्चों को सुबह 11:30 बजे चारबाग मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में बैठाया।
  • दिव्यांग बच्चों ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा की इसके बाद वह फिर दोपहर 12:30 बजे वापस चारबाग आ गए।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

  • एक घंटे के सफर में सभी बच्चों ने लखनऊ मेट्रो का लुफ्त उठाया।
  • एलएमआरसी के डॉयरेक्टर परिचालन व रखरखाव महेंद्र कुमार ने बताया कि इन बच्चों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा था।
  • वह इशारों-इशारों में अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे थे।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

मेट्रो में दिखी लखनवी तहजीब, एमडी ने की तारीफ

दिल्ली मेट्रो से अच्छी अपनी लखनऊ मेट्रो

  • मेट्रो में यात्रा कर रहे कई जगह के लोगों ने अपनी बात साझा करते हुए बताया कि मैंने दिल्ली मेट्रो में भी सफर किया है और लखनऊ मेट्रो में सफर किया।
  • अपनी मेट्रो आधुनिक सुविधाओं से लैस (Ride Lucknow Metro) कोच वाली है।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

  • मेट्रो कर्मी आप को हर स्तर पर गाइड कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में ऐसा नहीं है।
  • उन्हें लखनऊ मेट्रो का सफर बहुत अच्छा लगा।
  • बता दें कि कमर्शियल रन के बाद से लखनऊ मेट्रो भले ही विवादों में रही हो और अब तक कई बाद बीच रास्ते में अटक चुकी हो लेकिन यात्री लखनऊ मेट्रो से काफी खुश हैं।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

लाठीचार्ज में कई सपाइयों के सिर फूटे, दर्जनों घायल

गर्मियों में राहत और सर्दियों में ठंडक से बचाएगी अपनी मेट्रो

  • कुछ यात्रियों ने बताया कि बाहर का मौसम काफी गर्म था।
  • वह पसीने से तरबतर थे लेकिन मेट्रो में पहुंचते ही पसीना गायब हो गया और उन्हें राहत मिली।
  • यात्रियों ने कहा कि लखनऊ मेट्रो आने वाले समय के लिए लाइफ लाइन है।
  • उन्होंने कहा कि गर्मियों में मेट्रो राहत पहुंचाएगी और सर्दियों में ठंडक से बचाएगी।
  • अभी तक उन्हें चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाने के लिए ऑटो-टेंपो का सहारा लेना पड़ता था।
  • लेकिन अब कम किराये और कम समय में (Ride Lucknow Metro) बिना जाम में फंसे घर पहुंच जाते हैं।

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

Divyang Children's Ride Lucknow Metro

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें