विधान सभा चुनाव 2017 के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं।

  • इसी क्रम में शाहजहांपुर जिले में डीएम ने दिव्यांगों को मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
  • भारी तादात में उपस्थित दिव्यांगों को मतदान करने की अपील की गई।
  • डीएम राम गणेश ने विकलांगों को सौ प्रतिशत वोट देने की शपथ दिलाई।
  • उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी नेता के प्रलोभन में न आएं और निर्भीक होकर मतदान करें।
  • मीटिंग में डीएम और एडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
  • कार्यक्रम में दिव्यांगों ने संकल्प लिया कि वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे।
  • मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर दिव्यांगों ने प्रदर्शित किए।
  • दिव्यांगों ने मतदान महादान के नारे लगाए।
  • उन्होंने मतदान के महत्व पर विचार रखते हुए मतदान को लोकतंत्र का रक्षक बताया।
  • अधिकारियों ने अच्छे बुरे नेताओं के प्रति मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें