डीएम और एसएसपी ने बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का किया निरीक्षण

मथुरा- नववर्ष पर मथुरा में आने वाले श्रदालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण और पैदल गश्त किया. इस दौरान डीएम एसएसपी ने श्रदालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए लोगों से सुझाव लिये. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नववर्ष पर मथुरा, वृंदावन गोवर्धन, बलदेव और धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रदालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

श्रदालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएससी, अभिसूचना के साथ महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया है साथ यातायात व्यवस्था को लेकर भी व्यवस्था की गई है. एसएसपी ने श्रदालुओं से अनुरोध किया कि जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें और जो रास्ते प्रवेश के लिए रखे गए हैं उनसे ही जाएं एक रास्ते से दूसरे रास्ते पर भीड़ न करें. एसएसपी ने श्रदालुओं से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी अपील की गई.

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें