जिस तरह से दिल्ली और एनसीआर के बाद के बाद स्मोग (धुंध) ने यूपी के कई जिलों को अपनी चपेट में लिया है। उससे इस जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हवा में प्रदूषण की गंभीर समया को देखते हुए मेरठ की तेज तर्रार डीएम बी. चन्द्रकला ने स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।

  • बैठक में डीएम ने सबसे पहले प्रदूषण से बचने के उपायों पर डॉक्टरों की सलाह मांगी।
  • डॉक्टरों ने 3 लेयर मास्क और N95 मास्क व स्माल मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी।
  • डीएम ने निर्देश दिये कि शहर में जितनी भी फैक्ट्रियां अधूरे मानको पर चल रही है, उन पर तत्काल कार्यवही की जाए।
  • डीएम बी. चन्द्रकला ने कहा कि मेरठ में लोगो का जीना भी दुभर होने लगा है।
  • उन्होंने मेरठ के लोगों से मास्क लगाकर बाहर निकलने का आग्रह किया।
  • इसके साथ ही डीएम ने स्कूलों को 9 बजे से 3 बजे तक खोलने के निर्देश दिये।
  • जो स्कूल आदेश को लागू नहीं करेंगे, उन्हे तत्काल बंद करने की कार्यवाही की जायेगी।

[ultimate_gallery id=”27852″]

आपात स्थिति से जल्द निपटना होगाः

  • डीएम ने कहा कि जिस तरह की आपात स्थितियां सामने हैं उनसे जल्द ही निपटना होगा।
  • पेराई का सत्र भी चालू हो गया है, जहां धान काटा जा रहै है।
  • धान काटने के बाद जो पुआल जलाया जा रहा है, उससे भी प्रदूषण बढ़ रहा है।
  • साथ ही डीएम ने कहा कि जो भी बच्चे बाजार में मास्क खरीदने जा रहें हैं, उन्हें वाजिब दाम में मास्क मिलना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें