यूपी के मेरठ जिले में होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। इसके लिए जिला अधिकारी बी चंद्रकला और एसएसपी जे रविंदर गौड़ ने फुलप्रूफ व्यवस्था की है।
- उन्होंने तमाम चुनाव अधिकारियों को शहर के सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
- जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही विक्टोरिया पार्क से तमाम अधिकारियों की विधानसभावार ड्यूटी लगाई जा रही है।
- शाम तक तमाम टीमें अपने-अपने केंद्र पर पहुंच जाएंगी।
- पूरे शहर को कई जोन में बांटा गया है अलग-अलग जोन में बांटकर तमाम सेक्टर ऑफिसर ऑब्जर्वर और वीडियोग्राफी करने वाले तमाम अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इतने हैं मतदान केंद्र और बूथ
- डीएम बी चन्द्रकला ने बताया कि जिले में कुल 1181 मतदान स्थल हैं, इनमें 2451 बूथों की संख्या है।
- उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा में 390 जगहों पर वीबी पैठ का प्रयोग होगा।
- इसका सीधा सा मतलब यह है कि जो वोटर है वो देख सकता है सात सेंकंड के लिए कि जिसे वोट दिया गया है उसे ही वोट मिला है या नहीं।
- किसी भी बूथ में मोबाइल का प्रवेश वर्जित है।
- अगर कोई भी वीबी पैठ का फोटो आदि लेता है तो उसको अपराध की श्रेणी में माना जायेगा।
- गोपनियता भंग करने वाले के खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- अधिकारियों की रवानगी वोटिंग समाप्त होने के बाद स्ट्रॉंग रुम में जाकर उनको सारा सामान जमा करने के बाद की जाएगी।
यह बूथ हैं अति संवेदनशील
- एसएसपी ने बताया कि जिले में संवेदनशील 203 और अतिसंवेदनशील 180 बूथ हैं।
- सुरक्षा को देखते हुए सेन्ट्रल पैरामिल्ट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
- जबकि भारी मात्रा में अन्य जिलों से भी पुलिस या फोर्स आया है उनकी भी तैनाती की गयी है।
- गड़बड़ी की स्थिति में दो प्रकार की व्यवस्था की गई है।
- एक क्यूआरटी के माध्यम से और डॉयल 100 गाड़ियों के जरिये 5 से 10 मिनट में कारवाई होगी।
- इसका मकसद होगा कि किसी भी समय 100 नम्बर की सूचना पर यह लोग मौके पर पहुंचेगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#15 voting districts
#15 जिलों में मतदान
#dm b chandrakala ssp j ravindar goud
#EC
#evm machine
#live polling
#micro observer machine
#pahle charan ka matdan
#pahle charan ki voting
#security systems
#turnout in UP
#UP election 2017 election 2017 in West UP
#VB machine
#video recording
#videography
#voting in 2017
#voting live
#इवीएम मशीन
#चुनाव आयोग
#पश्चिम यूपी में चुनाव
#पहले चरण का मतदान
#मतदान 2017
#मतदान लाइव
#माइक्रो ऑब्जर्वर मशीन
#यूपी चुनाव 2017
#यूपी में मतदान का प्रतिशत
#लाइव मतदान
#विधानसभा चुनाव 2017
#वीडियो रिकार्डिंग
#वीडियोग्राफी
#वीबी मशीन first phase election in west up
#सुरक्षा-व्यवस्था
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.