[nextpage title=”news” ]

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला को प्रदेश की जनता एक कर्मठ, ईमानदार, और तेज तर्रार जिलाधिकारी के रूप में पहचानती है. सूबे के पूरे इतिहास में ही शायद ऐसा कोई जिलाधिकारी हुआ है, जिसे जनता का इतना प्यार और सम्मान मिला हो. डीएम बी. चन्द्रकला की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, सोशल मीडिया पर इनके फॉलोवर्स की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा है. डीएम बी.चन्द्रकला (dm chandrakala papular) के जनता के बीच इतने लोकप्रिय होने की कुछ वजहें जिन्हें हम बता रहे हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

काम में उच्च स्तरीय पारदर्शिता (dm chandrakala papular):

  • डीएम बी.चन्द्रकला सूबे की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
  • जिसका एक प्रमुख कारण हैं, डीएम बी.चन्द्रकला के काम में उच्च स्तरीय गुणवत्ता देखने को मिलती है।

1

  • डीएम बी.चन्द्रकला लगातार अपने दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये जनता तक पहुंचाती रहती हैं।

2

  • इसके साथ ही डीएम बी. चन्द्रकला जनता के लिए हो रहे विकास कार्यों में जरा सी गड़बड़ी पर अधिकारियों को मौके पर फटकारती हैं।

तकनीक का इस्तेमाल:

  • डीएम चन्द्रकला (dm chandrakala papular) को तकनीक के इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है।

3

  • जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण भी काफी लोकप्रिय हैं।
  • उनके अलावा शायद ही कोई जिलाधिकारी तकनीक और सोशल मीडिया का इतना बखूबी इस्तेमाल करता होगा।

4

  • इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि, बी.चन्द्रकला प्रतिदिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।
  • यह पोस्ट्स अधिकतर उनके कामों और जनता की समस्याओं से जुड़े होते हैं।

‘डीएम दीदी’ के काम करने का बेबाक अंदाज:

  • जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला की गिनती कर्मठ, ईमानदार और तेज तर्रार IAS अधिकारियों में होती है।
  • जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है, डीएम दीदी के काम करने का तरीका, जो भ्रष्ट अधिकारियों को भले न पसंद आये,

5

  • पर सूबे की जनता डीएम दीदी की कार्यशैली से बहुत प्रभावित है।
  • इसके साथ ही डीएम बी.चन्द्रकला काम में जरा सी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करती है।

6

  • जनता के लिए होने वाले कामों में जरा सी भी लापरवाही उन्हें पसंद नहीं है।
  • इसके अलावा बी.चन्द्रकला अपने हर जिले में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भी पूरी तरह से सजग रहती हैं।

7

  • डीएम बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग आज तक प्रदेश के जितने भी जिलों में हुई है, उन्हें हर जगह जनता का सम्मान मिला है।
  • बुलंदशहर में तो बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी उन्हें ‘डीएम दीदी’ कहकर बुलाते थे, जो बहुत बड़ी बात है।
  • आमतौर पर अधिकारियों की छवि आम जनता के बीच अच्छी नहीं होती है, लेकिन डीएम दीदी एक अपवाद हैं।

हर जिले में हो एक ‘डीएम दीदी’:

  • सभी चाहते हैं कि, डीएम बी.चन्द्रकला जैसी जिलाधिकारी सभी के जिलों में हो।
  • जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह शायद डीएम दीदी का ईमानदार होना है।

8

  • भ्रष्ट और बेईमान अधिकारियों के बीच बी.चन्द्रकला जैसे ईमानदार अधिकारी खुद-ब-खुद जनता के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं।
  • इसके अलावा डीएम दीदी बहुत मेहनती हैं, हर काम को तत्परता से उसके अंजाम तक पहुंचाती हैं।
  • साथ ही साथ डीएम दीदी अपने जिले में अपराध नियंत्रण पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित करती हैं।

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता:

  • डीएम बी.चन्द्रकला सूबे की जनता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं.
  • सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक पर उनका वेरीफाईड पेज है.
  • जिसपर 50 लाख, 61 हजार लाइक्स से भी ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: पूर्व सीएम अखिलेश यादव हुए ‘गिरफ्तार’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें