प्रभारी डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं पर दिया जोर

सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णे कराने के दिये निर्देश

#उन्नाव :

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में रू0 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में तथा 75 निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने से सम्बन्धित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की। 75 निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता को परखने के लिये प्रभारी जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि 50 लाख की कम लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन तहसील एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों की टीम बनाकर गुणवत्ता की जांच करायी जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए, उन्होंने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर चुके हैं उनकी निष्पक्ष होकर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें वरना सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सिंचाई विभाग, जल निगम, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु उद्योग आदि विभागों से भूमि पर कब्जा, तकनीकी स्वीकृत निर्गत, मृदा परीक्षण एवं डी0पी0आर0 का गठन, टेन्डर नोटिस जारी करने, टेन्डर स्वीकृत करने, अनुबन्ध गठित करने, इन्टरलाकिंग का कार्य, प्रथम किश्त का उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित, बाउन्ड्रीवाल का कार्य, लिन्टल लेविल का कार्य, छत/स्लैब पड़ना, सेनेटरी कार्य, आन्तरिक विद्युतीकरण, फर्श का कार्य, फिनिशिंग का कार्य (रंगाई पुताई) आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
प्रभारी जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की कुछ परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को शासन को वस्तु स्थिति से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें