डीएम एमपी सिंह बने अध्यापक,छात्राओं ने पूछे सवाल

हरदोई।डीएम एमपी सिंह बने अध्यापक,छात्राओं ने पूछे सवाल
-स्कूल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सफलता के मर्म समझाए
-डीएम ने पढ़ाया सफलता लगन,समपर्ण,कड़ी मेहनत और असफलताओं से सीख लेकर मिलती है
-डीएम ने कहा एक अच्छी बेटी,बहन एवं देश की नागरिक बनकर जनपद, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें
-कोरोना लहर के दृष्टिगत सर्तकता बरते और मास्क लगाकर ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाये
-छात्राओं के लिए शीघ्र गीजर, नये बेडसीट एवं कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था कराई जायेगी
-ब्लाक सुरसा की ग्राम पंचायत गुरूगुज्जा के कस्तूबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें