जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में हुई अब तक की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश:

जिलाधिकारी ने दिए साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कराने के कड़े निर्देश:

 

#उन्नाव :

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के तहत 02 अप्रैल से अब तक संपादित कराई गई कार्यवाही के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह अप्रैल 2022 में अन्य सहयोगी विभागों द्वारा किए गए कार्यों हेतु संबंधित द्वारा अवगत कराते हुए कहा गया जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 1510 स्थानों पर झाड़ी कटान का कार्य के सापेक्ष 1510 स्थानों पर झाड़ी कटान का कार्य होने के साथ 519 हैंड पंप रिपेयर का कार्य के सापेक्ष 519 हैंड पंप रिपेयर का कार्य, 269 हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर का कार्य के सापेक्ष 269 हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर का कार्य, 326 उथले हैंडपंप चिन्हित कराए जाने कार्य के सापेक्ष 326 उथले हैंडपंप चिन्हित होना बताया गया।
बैठक में अवगत कराया गया शिक्षा विभाग (माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा) द्वारा जनपद के सभी 3098 माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम के सापेक्ष अब तक 3098 माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में संवेदीकरण कार्य कराया गया है। नगर विकास विभाग द्वारा समस्त 261 वार्डों में फागिंग, लार्विसाइड का छिड़काव एवं कूड़ा उठाने का कार्य तथा 8209 नाला नाली सफाई का कार्य मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 261 वार्डों में फागिंग एवं लार्विसाइड का छिड़काव एवं कूड़ा उठाने का कार्य तथा 7823 नाला नालियों की सफाई का कार्य किया जा चुका है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 16 ब्लॉकों के समस्त ग्राम सभा में प्रचार प्रसार का कार्य के सापेक्ष 16 विकास खंडों (असोहा, हिलौली, हसनगंज, औरास, सि0 सरोसी, सि0 कर्ण, मियागंज, पुरवा, सफीपुर व बीघापुर, नवाबगंज व फतेहपुर 84, बांगरमऊ,गंजमुरादाबाद,बिछिया एवं सुमेपुर) में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही कराई गई है। कृषि/सिंचाई विभाग द्वारा 79 चूहे मारने के बैठक संबंध में 79 बैठकें हुई हैं। पशुपालन विभाग द्वारा 492 सूकरपालको का संवेदीकरण के सापेक्ष 492 सूकरपालकों का संवेदीकरण किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 235 कुपोषित बच्चे के सापेक्ष 203 कुपोषित बच्चों को पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 के लिये सन्दर्भित किया गया तथा 28 अति कुपोषित पोषण पुनर्वास केन्द्र को सन्दर्भित किया बताया गया, जिला उद्यान विभाग द्वारा 16 ब्लाॅकों के 05-05 विद्यालयों में मच्छर विकर्षी कुल 1500 पौधों (तुलसी/गेंदा आदि) का रोपण किये जाने के सापेक्ष अबतक राजकीय उद्यान निराला पार्क उन्नाव, अमर शहीद राजाराव राम बक्स सिंह बक्सर पार्क तथा राजकीय पौधशाला असरेन्दा, रसूलाबाद, 1500 मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण कराया गया व सूचना विभाग द्वारा समस्त सूचनाएं प्रतिदिन प्रेषित किया जाना बताया गया।
उन्होंने अन्य नगर पंचायतों की भी साफ-सफाई और फाॅगिंग की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहीं पर भी अनावश्यक रूप से कूड़ा कचरा आदि नहीं दिखाई देना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी अस्पताल में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, जानवर अस्पतालों में नहीं घूमने चाहिए अगर ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। बैठक में दस्तक अभियान प्रथम माह अप्रैल 2022 से संबंधित कार्यवाही के विवरण के संबंध में शतप्रतिशत कार्य होना बताया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 गौतम, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें