उत्तर प्रदेश में हुए गाली प्रकरण में लखनऊ डीएम राजशेखर ने 21 जुलाई को दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले बसपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

बसपा नेता और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज:

  • गाली प्रकरण में बसपा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, लखनऊ डीएम राजशेखर ने बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करायी है।
  • बसपा नेताओं के खिलाफ सार्वजानिक मार्ग को अवरुद्ध करने तथा बिना अनुमति धरना करने के तहत आईपीसी की धारा 459/16यू/एस143/341 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
  • इसके साथ ही जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनके खिलाफ पोस्को एक्ट लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
  • गौरतलब है कि, भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के बाद बसपा समर्थकों ने हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन कर दयाशंकर सिंह की बीवी, बहन और बेटी के खिलाफ गालियों की नारेबाजी करी थी।
  • गौर करने वाली बात है कि, दयाशंकर सिंह की बेटी अभी नाबालिग है जिस कारण आरोपियों पर पोस्को एक्ट लगेगा।
  • अभद्र भाषा के अलावा बिना अनुमति प्रदर्शन और सार्वजानिक मार्ग अवरुद्ध करने के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • मामले में खुद को फंसता देख बसपा ने 25 जुलाई को मंडल स्तर पर होने वाले आन्दोलन को रद्द कर दिया है।
  • सूत्रों के अनुसार, बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर समेत तमाम सलाहकारों को जमकर फटकार लगाई।
  • गौरतलब है कि, मामला गर्माने पर संसद सत्र के बीच में मायावती आनन-फानन लखनऊ पहुंची थी।
  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती रविवार दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस अपनी सफाई देंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें