उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज चार सीडीपीओ को निलंबित कर दिया गया. गौरतलब हो कि शाहजहांपुर डीएम राम गणेश ने नियमित टीकाकरण एवं पोलियो दिवस की बैठक में शामिल न होने पर इन चारों सीडीपीओ के निलंबन के निर्देश दिए हैं. यही नही डीएम राम गणेश ने इन चारों सीडीपीओ के निलंबन के साथ-साथ चार और सीडीपीओ को चेताया भी है.

ICDS काम संतोषजनक नही-डीएम राम गणेश

  • शाहजहांपुर में आज डीएम ने नियमित टीकाकरण एवं पोलियो दिवस की बैठक में शामिल न होने पर चार CDPO के निलंबन के निर्देश दिए वहीँ चार और सीडीपीओ को चेताया भी है.
  • इसी के साथ शाहजहांपुर डीएम राम गणेश ने आईसीडीएस का काम संतोषजनक न होने पर भी नाराजगी जताई है.
  • डीएम राम गणेश ने ये भी कहा कि सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सहभागिता कम होने पर कुपोषण दुर करने के काम में कमी आई है.
  • इसी के चलते डीएम ने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र से सभी सीडीपीओ दो दो अतिकुपोषित बच्चों को पुनर्वास केन्द्र पर भर्ती कराएँ
  • यही नही शाहजहांपुर डीएम राम गणेश ने पुनर्वास केन्द्र पर भर्ती कराए गए बच्चों कि रिपोर्ट सभी सीडीपीओ से 20 जनवरी की शाम 6 बजे तक देने को कहा है.

ये भी पढ़ें :आखिर कौन है 22 बच्चों की मौत का जिम्मेदार?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें