अपने बयानों के चलते हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान के बेटे अब्दुलाह भी अब मुश्किलों में घिरते नज़र आ रहे हैं. दरअसल रामपुर की स्वार सीट से विधायक अबुल्लाह आज़म खान के खिलाफ एक शिकायत पर चुनाव आयोग ने रामपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद डीएम रामपुर ने ये रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. बता दें की डीएम द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में अब्दुल्लाह आज़म खान के प्रपत्रों में बड़ी हेराफेरी की बात कही गई है.

वे भी पढ़ें :वीडियो: शिक्षा के मंदिर में सजी बार बालाओं की महफ़िल! 

चुनाव एफिडेविट में इस्तेमाल किये गए दो पैन कार्ड-

https://youtu.be/p49drhqgnYI

  • रामपुर के आकाश कुमार सक्सेना ने अब्दुल्लाह आज़म खान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
  • चुनाव आयोग से शुकायत में आकाश ने अब्दुल्लाह पर दो पैन कार्ड इस्तेमाल करने के आरोप लगाया है.
  • आकाश का कहना है कि जो पैन कार्ड अब्दुल्लाह आज़म खान ने चुनाव एफिडेविट में इस्तेमाल किया है उसपर इनकम टैक्स रिटर्न नही दिया है.

ये भी पढ़ें :बीमार चल रही यूपी सरकार की एम्बुलेंस सेवा!

  • जबकि ITR के दस्तावेजों में उन्होंने एक अन्य पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है.
  • बता दें कि अब्दुल्लाह ने चुनाव एफिडेविट में DWAPK7513R नंबर का पैन कार्ड इस्तेमाल किया है.
  • जबकि ITR के कागजों में उन्होंने DFOPK616K का प्रयोग किया है.
  • आकाश कहना है कि दो पैन कार्ड बनवाना नियम के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ें :पिछले 24 घंटे में बाघ के हमले से दो किसानों की मौत!

  • बता दें कि आकाश यूपी के पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के पुत्र और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष है.
  • आकाश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने डीएम रामपुर से रिपोर्ट मांगी थी.
  • जिसके बाद डीएम रामपुर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है.

ये भी पढ़ें :तस्वीरें: लखनऊ की सड़कों पर कांग्रेस का उग्र जनांदोलन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें