उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान बहुत से पीठासीन और मतदान अधिकारियों गैरहाजिर रहे. जिसके बाद इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ जायेगी.

141 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

  • यूपी में 11 फ़रवरी से मतदान शुरू होने हैं.
  • आगामी चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
  • इसी कदम में शाहजहांपुर के जीएफ कालेज में पीठासीन और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है.
  • लेकिन प्रशिक्षण के दौरान बहुत से पीठासीन और मतदान अधिकारी गैरहाजिर रहे.
  • जिसके बाद इनके डीएम शाहजहांपुर ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है.
  • बात दें कि प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर रहने वाले 141 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज होगी.
  •  डीएम ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी से आनाकानी करते हुए किसी कर्मचारी ने बीमारी अथवा अन्य कोई बहानेबाजी की तो मेडिकल टीम से जांच कराई जाएगी।
  • शाहजहांपुर डीएम कर्ण सिंह चौहान ने सीडीओ को कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें :कानपुर से आज नामांकन के लिए पहुंचे ये प्रत्याशी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें