बाराबंकी जिले में तहसील सिरौलीगौसपुर सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने कहा कि चाहे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हो या फिर थाना समाधान दिवस हो फरियादी बड़ी उम्मीद लेकर समस्याओं को लेकर आते हैं. उन्हें निराशा तब हाथ लगती है जब उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता है. इसलिए ऐसे दिवसों में आई हुई शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना नितांत आवश्यक है

डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश:

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतें ओडीएफ घोषित हो जाना चाहिए, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

साथ ही साथ ओडीएफ से संपूर्ण ग्राम पंचायतें संतृप्त किया जाना है.

एक-एक ग्राम पंचायत का हिसाब लिया जाएगा रोज़ की रोज़ रिपोर्ट पहुंचना चाहिए.

किसी ने लापरवाही की उस पर कार्यवाही सुनिश्चित है.

जिसके बाद कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की बात कही.

साथ ही साथ सभी अधिकारियों को कुपोषण भगाए जाने हेतु उन्होंने शपथ दिलाई।

कुपोषण से जंग हमारी प्रथम प्राथमिकता:

वही कार्यक्रम में मौजूद जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार चौरसिया ने कहा की 25 अगस्त से कुपोषण अभियान 375 स्थानों पर चलाया जा रहा है.

5 सितंबर से कुपोषण सप्ताह मनाया जाएगा.

जिसमें स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण विकास विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग युवा कल्याण एवं आंगनबाड़ी आदि के द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी आगामी 5 सितंबर से को पोषण सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 साल तक के कुपोषित बच्चों का परीक्षण किया जाएगा.

लोगों की जागरूकता के लिए दिवस निर्धारित:

6 सितंबर को पोषाहार का वितरण तथा 15 सितंबर को ममता दिवस मनाया जाएगा.

जिसमें गांव से प्रभात फेरियां निकालकर के लोगों को जागरुक किया जाएगा.

18 सितंबर को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाए.

25 सितंबर को लारी दिवस के रूप में कितना सुधार हुआ है, इसका भी आंकलन किया जाएगा.

इस मौके पर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार, तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता समेत जिले के आए प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें