Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिर्फ एक साल में डॉ कफील हुए दीवालिया, लोगों से मांग रहे आर्थिक मदद

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में आरोपी कफील खान हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से न्याय के लिए लगातार लड़ रहे हैं। इसके अलावा बीते दिनों उनके भाई पर जानलेवा हमला हुआ था जिसे लेकर उन्होंने इसका आरोप प्रशासन पर लगाते हुए उनकी लापरवाही पर सवाल उठाये थे। वही डा कफील इन दिनों दिवालिया हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपने लिए मदद माँगी है।

बीआरडी कॉलेज से आये थे चर्चा में :

डॉक्टर कफील ने एक डॉक्टर के रूप में अपने संक्षिप्त विवरण से आगे बढ़कर एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया था। लेकिन बीते साल गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में एक साथ कई बच्चों की मौत हो गयी थी जिसके बाद अस्पताल से उन्हें निलंबित कर दिया गया और उन्हें जेल भेजा गया जहां जमानत न मिलने तक नौ महीने बिताए। इसके बाद उनकी मां और उनके परिवार को गले लगाने की तस्वीर ने फिर से सुर्खियां बनाईं और डॉ कैफेल योगी आदित्यनाथ शासन के तहत अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न का चेहरा बन गए।

भाई पर हुआ जानलेवा हमला :

डा कफील के परिवार के लिए समस्याएं यहीं पर खत्म नहीं हुई। कुछ हफ्ते बाद उनके भाई को अज्ञात हमलावरों द्वारा तीन गोलियां मारी गयी हालाँकि किसी तरह से बच गए क्योंकि देश ने परिवार के लिए प्रार्थना की थी। अब उनके सबसे बड़े भाई को कुछ झटकेदार आरोपों के तहत गिरफ्तारी का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में खान परिवार ने अपनी अधिकांश संपत्तियों को बेचा है। पिछले कई महीनों में खर्चों को पूरा करने के लिए भारी ऋण लिया है।

अब सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपने लिए आर्थिक मदद माँगी है जिसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें मदद कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें देशद्रोही कहकर मदद करने से इंकार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

श्रीराम अपार्टमेंट की लिफ्ट तीसरे तल से नीचे गिरी, भाजपा नेता सहित चार घायल

सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण आज, रात में बेहद खास होगी खगोलीय घटना

कुलदीप सिंह सेंगर के भतीजे पर छेड़छाड़, अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

Related posts

Live: चिदंबरम के भ्रष्टाचार पर राहुल चुप्पी तोड़ें-महेंद्र नाथ पांडेय

Shivani Awasthi
6 years ago

लखनऊ : ट्रांसजेंडरों ने केक काटकर एक दूसरे को दी बधाई

Short News Desk
6 years ago

मानव श्रृंखला में शामिल होने आए 10 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर से दबाकर हुई मौत पर मुआवजे की मांग कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता जिला सचिव व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेसियो ने गिरफ्तारी के विरोध में किया कोतवाली का घेराव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व प्रभारी मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version