Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही में लापरवाही की इंतहा पार कर रहे चिकित्सक- खुद भाजपा नेता ने खोली पोल

भदोही में लापरवाही की इंतहा पार कर रहे चिकित्सक- खुद भाजपा नेता ने खोली पोल

भदोही में लापरवाही की इंतहा पार कर रहे चिकित्सक- खुद भाजपा नेता ने खोली पोल।

भदोही में लापरवाही की इंतहा पार कर रहे चिकित्सक, जिला अस्पताल में खुले रहे ओपीडी के कक्ष, चेम्बर से गायब रहे फिजिशियन डॉक्टर्स, खुद भाजपा नेता ने खोली पोल, हाल ही में इसी अस्पताल में ड्यूटी टाइम में खर्राटे मारतीं कैमरे में कैद हुईं थीं महिला डॉक्टर्स, सीएमएस ने दिया था माथा पीटने वाला बयान.

भदोही के जिला अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी मनमानी की हद पार करते दिख रहे हैं। एक ओर मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे के एलर्ट पर होने व अस्पतालों में बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित होने के हर रोज दावे कर रहे हैं। वहीं अब भाजपा के पदाधिकारी व नेता ही अस्पतालों की स्थिति की पोल खोल सरकार के दावे की हवा निकालने लगे हैं। शनिवार को भदोही के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर में शनिवार को ओपीडी के कक्ष तो खुले थे, पर दो फिजिशियन डॉक्टर्स ड्यूटी टाइम में नदारद थे। अस्पताल पहुंचे भदोही के भाजपा नेता व युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय पाण्डेय ने स्थिति देख सीएमओ व सीएमएस से इस बात की शिकायत की।

भदोही में स्वास्थ्य विभाग आजकल स्वयं बीमार चल रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे हालात तब हैं जब डेंगू सहित संक्रामक बीमारियों को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट है। सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होना का दम्भ भर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत लापरवाही व मनमानी की इंतहा पार कर रही है।

शनिवार को भदोही के ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में तैनात दो फिजिशियन डॉक्टर्स गायब थे। जिसके चलते बाहर मरीज व उनके अटेंडेंट बेहद परेशान थे। भाजपा नेता व युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय पांडे (गोरेलाल) जब अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि ओपीडी कक्ष के दरवाजे तो खुले थे लेकिन चेंबर में चिकित्सक मौजूद नहीं थे। उन्होंने सीएमओ व सीएमएस दोनों को शिकायत की। और लापरवाही की डिप्टी सीएम से पत्र के जरिये शिकायत करने की बात कही।

अवगत हो कि हाल ही में इसी अस्पताल में एक ही कक्ष में महिला रोग विशेषज्ञ वर्तिका अग्रवाल व एक अन्य महिला चिकित्सक के ड्यूटी टाइम में नींद मारने (खर्राटे भरने) का वीडियो कैमरे में कैद हुआ था। वहीं शिकायत पर सीएमएस राजेन्द्र कुमार ने हैरान करने वाला बयान दिया था। जिसे सुन आप भी सिर और माथा पीट लेंगें। सीएमएस ने कहा कि पब्लिक नही आएगी तो सब सोयेंगें और मैं भी, या फिर पान खाकर बैठूंगा। और अब शनिवार को इस जिला अस्पताल के फिजिशियन ही गायब रहे।

किसी ने सच कहा है कि “जब हाकिम बेदर्द हो, तो फरियाद करना व्यर्थ है”..जिस अस्पताल के आका ही बेपरवाह और असंवेदनशील हों, उस अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी भला कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं। भदोही के जिला अस्पताल ज्ञानपुर के सीएमएस को आखिरकार किसका शह मिल रहा है। जिसके बूते उन्हें न तो सरकार का डर है, न हीं वह रोगियों को लेकर संवेदनशील हैं। सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए चौकन्ना रहने व अलर्ट मोड में रहने को कहा है, किंतु भदोही के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में हाल ही में दो महिला चिकित्सक सोती दिखी थीं, लेकिन शिकायत पर ‘ पूर्वांचली अंदाज में ट्रेन थोड़ो चला रहीं हैं, पब्लिक नही आयेंगी तो वह भी सोयेंगीं और मैं भी, या फिर पान खाकर बैठूंगा” जैसा बेतूका और दबंगई भरा अटपटा बयान देने वाले सीएमएस राजेन्द्र कुमार अभी भी नींद में ही हैं। शनिवार को उनके ही अस्पताल में फिजिशियन डॉक्टर्स अपने ओपीडी से गायब होते हैं और उनको कोई फर्क नही पड़ता।

सवाल- बड़ा सवाल है कि आखिर सीएमएस चिकित्सकों के गायब होने पर आंखें क्यों मूंदे थे? उन्हें चिकित्सकों को अनुपस्थित करने या नोटिस देने जैसी कार्रवाई के लिए भाजपा नेता के शिकायत के बाद सीएमओ के निर्देश की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? उसी अस्पताल में मौजूद सीएमएस की आखिरकार गैरहाजिर रहने वाले या लेटलतीफी करने वाले या सोने जैसी मनमानी की हद पार करने वाले चिकित्सकों या कर्मियों से कुछ सेटिंग गेटिंग है क्या?

•विजुअल- चिकित्सकों के गायब रहने

•बाईट- विनय पाण्डेय गोरेलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा

•विजुअल- ड्यूटी टाइम में सोती महिला चिकित्सक

•सीक्रेट कैमरे में कैद- सीएमएस राजेन्द्र कुमार का हैरान करने वाला बयान

Report:- Girish Pandey

Related posts

तीन तलाक के मुद्दे पर हम पीएम मोदी के साथ: मुस्लिम महिलाएं

Kamal Tiwari
7 years ago

कानपुर :-सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का फ्लैट कुर्क

Desk
1 year ago

वीडियो: विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग, युवक ने बचाया

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version